Move to Jagran APP

Varanasi: शादी की पहली सालगि‍रह पर हमेशा के ल‍िए साथ छोड़ गई पत्नी, पत‍ि के सामने तड़प-तड़प कर न‍िकली जान

मिर्जामुराद के डंगहरिया गांव के पास हाईवे पर बुधवार की दोपहर ट्रेलर (ट्रक) से कुचलकर बाइक सवार विवाहिता श्वेता तिवारी (23) की मौत हो गई। हादसे में पति आशुतोष तिवारी उर्फ धीरज (26) घायल हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन समेत कछवांरोड की ओर भाग निकला।

By Jagran NewsEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Wed, 14 Jun 2023 06:55 PM (IST)
Hero Image
विवाहिता श्वेता तिवारी (23) की हादसे में मौत।
वाराणसी, संवाद सहयोगी। सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाने वाले दंपती को क्या पता था कि शादी की पहली ही वर्षगांठ के दिन ही रास्ते में एक-दूसरे का साथ छूट जाएगा। मुंबई में प्राइवेट नौकरी करने वाला पति चार दिन पहले ही घर आया। दंपति सुबह दिल में सपने संजोये घर से खुशी-खुशी निकले थे। बाइक पर दोनों आपस में बात करते ही लौट रहे थे कि अचानक हादसा होकर जीवन का साथ छूट गया।

हादसे में व‍िवाह‍िता की दर्दनाक मौत 

मिर्जामुराद के डंगहरिया गांव के पास हाईवे पर बुधवार की दोपहर ट्रेलर (ट्रक) से कुचलकर बाइक सवार विवाहिता श्वेता तिवारी (23) की मौत हो गई। हादसे में पति आशुतोष तिवारी उर्फ धीरज (26) घायल हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन समेत कछवांरोड की ओर भाग निकला।

शादी की पहली सालगि‍रह पर मंद‍िर गए पत‍ि-पत्नी 

भदोही जिले के औराई थानांतर्गत बनमालीपुर गांव निवासी आशुतोष तिवारी उर्फ धीरज अपनी बाइक पर पत्नी श्वेता को साथ लेकर शादी की वर्षगांठ पर वाराणसी स्थित बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन करने गए थे। बाइक सवार दंपति दर्शन कर वापस घर लौट रहे थे। मिर्जामुराद कस्बा से आगे बढ़ने पर डंगहरिया गांव के पास पीछे से ओवरटेक कर रहे एक ट्रेलर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर पत्नी दाहिनी ओर और पति बाएं ओर जा गिरे। जब तक पति कुछ समझता इतने में सड़क पर गिरी पत्नी को दूसरा ट्रेलर कुचलते हुए भाग निकला।

NEET UG Result 2023: रोज गंगा आरती करने वाले व‍िभू ने नीट में लहराया परचम, 9वीं कक्षा से शुरू की थी तैयारी

व‍िवाह‍िता की मौत से पर‍िवार में मचा कोहराम

हेलमेट पहनने के कारण आशुतोष को शरीर में चोंटे आयीं। कछवांरोड स्थित प्रकाश हास्पिटल में उसे भर्ती किया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मृतका के शव को एंबुलेंस से बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया। विवाहिता के मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। स्वजनों समेत ही तुलापुर (कछवां) स्थित मृतका के मायके वाले भी रोते-ब‍िलखते पहुंचे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।