Move to Jagran APP

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे मऊ जिले के ग्रामीण

नगपुर चट्टी से होकर चकभतड़ी गांव को जाने वाली मुख्य सड़क पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के ठेकेदार की मनमानी के चलते पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Sun, 29 Dec 2019 10:25 AM (IST)
Hero Image
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे मऊ जिले के ग्रामीण
मऊ, जेएनएन। विकास का नुकसान इन दिनों मऊ जिले में कई गांवों के लोग झेल रहे हैं। दरअसल मुहम्मदाबाद गोहना-चिरैयाकोट मुख्य मार्ग पर स्थित नगपुर चट्टी से होकर चकभतड़ी गांव को जाने वाली मुख्य सड़क पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के ठेकेदार की मनमानी के चलते पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया है। इस समस्या को लोगों ने ठेकेदार से लगायत प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार कहा परंतु इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया, इससे यह समस्या काफी जटिल बन चुकी है। 

इस एक किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण लगभग एक दशक पूर्व प्रधानमंत्री योजना अंतर्गत कराया गया था। भुजही गांव के पास से बन रहे सिक्स लेन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर मिट्टी फेंकने में लगे एक दर्जन डंफर वाहनों के आने-जाने के कारण लगभग 500 मीटर लंबी सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। भतड़ी गांव से जेसीबी द्वारा मिट्टी खोद कर डंफर में ओरलोड वाहन के कारण सड़क धंस गई है। इससे कि अब इस मार्ग से बच्चों के स्कूली वाहन के साथ ग्रामीणों के चार पहिया वाहन आना-जाना बाधित हो गया है यह सड़क लगभग एक दर्जन गांवों का संपर्क मार्ग है।

गांव की इस समस्या को लेकर करहां जिला पंचायत क्षेत्र के महाप्रधान आशीष चौधरी ने ठेकेदार से जब बात किया तो उन्होंने कहा कि सड़क टूटने का हम जिम्मेदार नहीं हैं इसके लिए उपजिलाधिकारी से अनुमति लिया है। जिस किसी को शिकायत है तो वह एसडीएम के पास जाकर मिले। क्षतिग्रस्त सड़क मरम्मत का कार्य हमारी कंपनी करा देगी। सड़क टूटने से क्षेत्रवासियों को आने-जाने में भारी असुविधा हो रही है इसे लेकर ठेकेदार के प्रति लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है यदि सड़क का मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द नहीं कराया गया तो हम लोग सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।