Move to Jagran APP

Varanasi Weather: पूर्वांचल में पांव पसारने लगा पारा, जानें आने वाले समय में कैसा रहेगा मौसम

वाराणसी में आसमान से बरसने लगी आंच अधिकतम तापमान ने छुआ 40 डिग्री का आंकड़ा।

By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Thu, 16 Apr 2020 04:34 PM (IST)
Hero Image
Varanasi Weather: पूर्वांचल में पांव पसारने लगा पारा, जानें आने वाले समय में कैसा रहेगा मौसम
वाराणसी, जेएनएन। अनुमानों के अनुसार ही अब गर्मी ने पूर्वांचल में अपने पांव पसारना शुरू कर दिया है। अप्रैल के शुरुआत से ही बढ़ रहा पारा अब 40 डिग्री तक आ पहुंचा है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार महीने भर में पारा 45 डिग्री को भी पार कर जाएगा। इसके बाद 20 जून यानी लगभग दो महीने बाद अपने तय समय पर ही मानसून का पूर्वांचल में आगमन सोनभद्र के जरिये होगा। बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान सीजन में पहली बार 40 डिग्री तक जा पहुंचा जबकि न्यूनतम पारा इस दौरान 24.6 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले पखवारे तक पारा चालीस डिग्री से अधिक और न्यूनतम तीस डिग्री से अधिक तापमान दर्ज किया जाएगा। 

दूसरी ओर पाकिस्तान और अरब सागर के आसपास बादलों की स्थिति बनी हुई है। अगर हवा का रुख पछुआ हुआ तो बारिश की सूरत बन सकती है। हालांकि इस समय पूर्वांचल में हवा का रुख पुरवा बना हुआ है। मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि पर्याप्त नमी वातावरण से मिला तो पूर्वांचल में भी बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि आने वाले दिनों में बादलों की आवाजाही और अंधड़ से भी इंकार नही किया जा सकता। 

दूसरी ओर गर्मी का असर लगातार बढ़ते रहने से पखवारे भर में ही लू चलने और गर्म हवा का थपेड़ों की शुरुआत होने की आशंका जाहिर की जा रही है। एक दिन पूर्व ही मौसम विज्ञान विभाग की ओर से समय से इस बार मानसून के आगमन की उम्मीद जाहिर की गई है इस लिहाज से 1 जून तक मानसून केरल के तट तक पहुंच जाएगा और अगले बीस दिनों में यह पूर्वांचल तक आकर वाराणसी सहित अन्य जिलों में भी पर्याप्त बारिश कराएगा। मौसम विभाग की इस भविष्यवाणी के बाद किसानों में उत्साह है और वह गेहूं के बाद जायद की फसल जल्द काटकर जून तक खरीफ की तैयारी में जुट गए हैं। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।