Move to Jagran APP

Work from home BHU वाणिज्य संकाय के प्रोफेसर एचके सिंह जूम एप से दे रहे व्याख्यान

बीएचयू के वाणिज्य संकाय के प्रो. एचके सिंह अन्य प्रोफेसरों के साथ जूम एप से व्याख्यान दे रहे हैं।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Thu, 09 Apr 2020 06:30 PM (IST)
Work from home BHU वाणिज्य संकाय के प्रोफेसर एचके सिंह जूम एप से दे रहे व्याख्यान
वाराणसी, जेएनएन। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में कक्षाएं स्थगित हैं और न जाने कब तक यह स्थिति बनी रहे इसका कोई अंदाजा नहीं। इस बीच विद्यार्थियों का कोई नुकसान न हो, इसके लिए कई विभाग और संकाय अपने स्तर पर प्रयासरत हैं। बीएचयू के वाणिज्य संकाय के प्रो. एचके सिंह अन्य प्रोफेसरों के साथ जूम एप से व्याख्यान दे रहे हैं। कोर्स के अलावा इस प्लेटफार्म से कोरोना मैनेजमेंट टॉपिक पर घर बैठे छात्र और प्रोफेसर एक साथ जुड़कर जीवनशैली, शारीरिक दूरी और सकारात्मक सोच पर डिबेट करते हैं। यही नहीं वह 10 और 11 अप्रैल को कोरोना टॉपिक पर एक वेबिनार भी आयोजित करने वाले हैं। इस वेबिनार में सोशियो विज एंड विज इकोनॉमिक इंपैक्ट आफ कोविड-19 टापिक पर आपसी चर्चा से लोगों को कोरोना के भय से निकालने पर बातें होंगी।

100 छात्रों की कक्षा

प्रो. सिंह के मुताबिक कोरोना मैनेजमेंट पर उनकी कक्षा में अध्यापकों और छात्रों को मिलाकर सौ की संख्या पहुंच जाती है। वर्क फ्राम होम के तहत पांच दिवसीय व्याख्यान शृंखला का आयोजन किया जा रहा है। प्रो. एचके सिंह बताते हैं कि यह बिलकुल एक लाइव कक्षा का अहसास है इसका स्लॉट भी 40-40 मिनट का ही रखा गया है।

किताबें कर रहे अपडेट

व्याख्यान से खाली होने के बाद प्रो. सिंह अपनी किताब व्यावसायिक वित्त प्रबंधकीय अर्थशास्त्र और व्यावसायिक वित्त को संशोधित व अपडेट करने में जुट जाते हैं। इसके साथ ही प्रबंधकीय अर्थशास्त्र किताब के लेखन में लग जाते हैं।

स्टडी नोट्स और चैटिंग

प्रो एचके सिंह छात्रों के लिए ई-कंटेंट, वीडियो स्टडी मैटेरियल और नोट्स बनाते हैं। वह वाट्सएप ग्रुप पर अपने 40 शोध छात्रों से जुड़कर उनसे समसामयिक मुद्दों पर चैटिंग करते हैं। चैटिंग के अलावा फोन कॉल पर छात्रों के प्रश्नों का जवाब भी देते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।