Move to Jagran APP

योग दिवस : मास्क पहनकर योगाभ्यास, किया वायु प्रदूषण को लेकर जागरुक

वाराणसी में योग दिवस पर केयर फार एयर संस्था की ओर से मास्क पहन कर योग किया गया।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 21 Jun 2018 04:50 PM (IST)
Hero Image
योग दिवस : मास्क पहनकर योगाभ्यास, किया वायु प्रदूषण को लेकर जागरुक

वाराणसी : देश के शीर्ष प्रदूषित शहरों में वाराणसी के शामिल होने के बाद से लोगों में अच्छे सेहत को लेकर भी जागरुकता आई है। इसी क्रम में योग दिवस पर वाराणसी में वायु प्रदूषण के लिए काम करने वाली संस्था केयर फार एयर की ओर से स्वच्छ हवा कार्यक्रम को जल्द लागू करने की माग करने के साथ योग किया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए मास्क के साथ योग अभ्यास किया। यह आयोजन देश के पांच प्रमुख शहरों में मास्क के साथ आयोजित हुआ। उत्तर प्रदेश में बनारस ने कार्यक्रम की अगुवाई की।

विश्व योग दिवस के अवसर पर क्लाइमेट एजेंडा द्वारा योगा अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वाराणसी में गंगा किनारे स्थित शिवाला घाट पर आयोजित इस योगा अभ्यास में शामिल सभी नागरिकों ने ध्यान आकृष्ट कराने के लिए मास्क पहन कर योगा अभ्यास किया। बनारस के साथ साथ बंगलुरु, कोलकाता, दिल्ली और मुंबई में यह कार्यक्त्रम एक साथ आयोजित किया गया।

वायु प्रदूषण से बचते हुए मास्क पहन कर किये गए इस अनूठे आयोजन के बारे में क्लाइमेट एजेंडा की मुख्य अभियानकर्ता एकता शेखर ने बताया कि -योगा वास्तव में हमारे शरीर को स्वस्थ रखने वाला व्यायाम है। विज्ञान ने भी विभिन्न आसनो को शारीरिक क्षमता वृद्धि के लिए काफी मददगार माना है, लेकिन पूरे पूर्वाचल में वायु प्रदूषण काफी खतरनाक स्तर पर जा पहुंची है। उसमें खुली हवा में योगा करना स्वास्थ्य के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। बताया कि सरकार को राष्ट्रीय स्वच्छ हवा कार्यक्रम को जल्द से जल्द और मजबूत इरादों के साथ शुरू करना चाहिए, अन्यथा काफी देर हो जायेगी।

कार्यक्रम में मौजूद योगा प्रशिक्षक श्री योगेश चन्द्र गुप्ता ने बताया - योग मुख्य रूप से श्वसन आधारित व्यायाम है, इसका अभ्यास मानव शरीर में प्राणवायु का संचार करता है। लेकिन, प्राणवायु में जब प्रदूषक तत्व बढ़ जाते हैं तो हवा को स्वच्छ करने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत होती है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से फादर आनंद, मुकेश झान्झरवाला, मुकेश उपाध्याय, डा. इंदु, विशाल त्रिवेदी, दिवाकर, शाइस्ता, नेहा, महिमा, खुशबू, रवि, नरेन्द्र, विवेक, आकाश, सूर्य, सौरभ यादव, ओम प्रकाश, सानिया अनवर, रितेश समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।