Move to Jagran APP

स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था युवक, नोटों की गड्‌डी से भरा बैग मिला तो करने लगा हरकतें… जीआरपी ने किया गिरफ्तार

वाराणसी के कैंट स्टेशन पर जीआरपी ने एक युवक को हवाला के 47 लाख रुपये के साथ पकड़ा। युवक दून एक्सप्रेस से कोलकाता जाने की कोशिश कर रहा था। एटीएस और आयकर विभाग की टीम ने युवक से पूछताछ की। रुपयों को कब्जे में ले लिया गया है। वहीं एक अन्य मामले में पुलिस ने ऑटो में छूटा नोटों से भरा बैग बरामद किया है।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Tue, 12 Nov 2024 07:00 PM (IST)
Hero Image
जीआरपी थाना परिसर में हवाला के पैसों की जानकारी देते क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह और इंस्पेक्टर हेमंत कुमार सिंह।
संवाद सहयोगी, वाराणसी। कैंट स्टेशन पर सोमवार की रात जीआरपी ने रुपयों से भरे बैग के साथ युवक को पकड़ा। जांच करने पर बैग में हवाला के 47 लाख रुपये मिले। जीआरपी को जानकारी से मिली कि रुपये हवाला के थे, जिन्हें पकड़ा गया युवक दून एक्सप्रेस से कोलकाता जाने की कोशिश कर रहा था। मौके पर पहुंचे एटीएस और आयकर विभाग की टीम युवक से पूछताछ की। 

यह है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, चौक स्थित गोलागली निवासी पंकज वर्मा ऊर्फ शिवकुमार रुपयों से भरा बैग लेकर हावड़ा जाने के लिए कैंट स्टेशन पहुंचा था। प्लेटफार्म संख्या आठ के पश्चिमी छोर पर ट्रेन के इंतजार में बैठा था। 

इसी दौरान प्लेटफार्म पर गश्त कर रहे जीआरपी के जवानों की नजर उस पर पड़ी। युवक की हरकत संदिग्ध प्रतीत पर होने पर उसके पास मौजूद बैग की जांच की तो उसमें पांच-पांच सौ रुपये गड्डियां मिलीं। 

मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह ने युवक से रुपयों का विवरण मांगा। गोलमोल जवाब देने पर इसकी सूचना एटीएस और आयकर विभाग को दी गई। इंस्पेक्टर हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि रुपयों को कब्जे में ले लिया गया है।

पुलिस दो घंटे में खोज निकाली ऑटो में छूटा दो लाख रुपये से भरा बैग

  • भतीजी की शादी के लिए खरीदारी करने आए थे बलिया के आनंद 
  • 25 कैमरों के फुटेज देख चालक तक पहुंच पाई भेलूपुर पुलिस 
वाराणसी। भेलूपुर पुलिस की सतर्कता से ऑटो में छूटा नोटों से भरा बैग बरामद हो गया। 25 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक कर पुलिस ऑटो चालक तक पहुंच पाई। नोटों से भरा बैग सुरक्षित पाकर पीड़ित व्यक्ति की आंखों में आंसू छलक आए और उसने भेलूपुर पुलिस का आभार जताया। 

यह है पूरा मामला

बलिया के रानीगंज निवासी आनंद कुमार सिंह मंगलवार सुबह अपनी भतीजी के विवाह के लिए खरीदारी करने बनारस आए थे। कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर असि पहुंचने के लिए एक ऑटो पकड़ा। असि पर उतरे तो चालक ऑटो लेकर आगे बढ़ गया, लेकिन दूसरे ही पल आनंद को आभास हुआ कि उनका नोटों से भरा बैग तो गाड़ी में छूट गया। 

आनंद खुद से मशक्कत करने के बजाए भागकर पुलिस चौक असि पहुंचे। चौकी प्रभारी राहुल मौर्य को घटनाक्रम की जानकारी दी। उन्होंने थाना प्रभारी विजय कुमार शुक्ल को जानकारी दी। इंस्पेक्टर कैमरे के जरिए ऑटो की पहचान करने के निर्देश दिए। 

पुलिस 25 सीसीटीवी कैमरों का फुटेज चेक की तो ऑटो लंका होते हुए रमना की ओर जाता दिख गया। सुबह सात से 12 बजे के प्रयास से जानकारी मिली कि ऑटो चंदौली के जियाउल हक का है। उन्होंने अपना टेंपो रमना के लियाकत अली को किराए पर चलाने को दे रखा है। 

पुलिस ऑटो चालक तक पहुंची तो आनंद का बैग सुरक्षित पड़ा था। खास रहा कि ऑटो चालक भी गाड़ी में बैग छूटने की घटना से अनजान था। भेलूपुर थाना में बुलाकर पीड़ित का बैग सुरक्षित हालत में लौटा दिया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।