Almora Bus Accident: बस चालक-परिचालक व वाहन स्वामी के विरुद्ध प्राथमिकी हुई दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार को हुए सड़क हादसे के संबंध में पुलिस ने बस चालक परिचालक और मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हादसे में 36 लोगों की मौत हुई और 27 घायल हुए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हरकत में आई। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने पूरे मामले पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। बीते सोमवार को सल्ट के कूपी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे पर पुलिस ने चालक, परिचालक के साथ ही वाहन स्वामी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर दी है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
बीते सोमवार को सल्ट के कूपी के पास गढ़वाल मोटर ओनर्स लिमिटेड की एक बस संख्या यूके-12 पीए-0061 अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गयी थी। हादसे में 28 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि आठ गंभीर घायलों ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया था। 27 लोग घायल हो गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अब हरकत में आई गई है।
एसएसपी देवेंद्र पींचा ने पूरे मामले पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। थानाध्यक्ष सल्ट मदन मोहन जोशी ने बताया कि हादसे में लापरवाही ओवर लोडिंग समेत यातायात नियमों के उल्लघंन पर वाहन चालक, परिचालक और वाहन स्वामी तीनों के विरुद्ध 281, 125ए, 125बी, 106ए, 61 बीएनएस की धाराओं पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।
इधर, हादसे में चालक दिनेश नाथ की मौत हो गई है। जबकि परिचालक का उपचार चल रहा है। वहीं बस इंदू निवासी पौड़ी के नाम पर पंजीकृत हैं। वहीं पुलिस ने प्राथमिकी नामजद नहीं की है। केवल चालक, परिचालक और वाहन स्वामी पर प्राथमिकी दर्ज है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।