Move to Jagran APP

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा हादसा, यात्रियों से खचाखच भरी बस खाई में गिरी; 36 की मौत

Almora Bus Accident उत्तराखंड में सोमवार सुबह बड़ा बस हादसा हुआ। अल्मोड़ा से लगे मर्चुला के समीप एक बस खाई में जा गिरी। नैनीकांडा ब्लॉक के किनाथ से सवारी लेकर रामनगर के लिए बस निकली थी। बस में कुल 55 यात्री सवार थे। हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं तीन घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 04 Nov 2024 01:12 PM (IST)
Hero Image
हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम देती टीम (फोटो- जागरण)
जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। Almora Bus Accident: सल्ट विकासखंड के कुपी क्षेत्र में बस दुर्घनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बस में सवार 36 लोगों की मौत हो गई। वहीं 27 लोग घायल हुए हैं। तीन गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश,एक को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी तथा 15 को रामनगर उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची प्रशासन और पुलिस की टीम ने घायलों को रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बताया जा रहा है बस में 63 यात्री बैठे थे, जबकि बस की क्षमता ड्राइवर समेत 43 सवारियों की है।

मृतकों के स्वजन को चार लाख और घायलों को एक लाख रुपये की सहायता राशि

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश भी दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के स्वजन को चार-चार लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम पुष्कर धामी व सांसद अनिल बलूनी के रामनगर पहुंचने की सूचना

मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिहं धामी ने हादसे पर दुख व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने कहा कि जनपद अल्मोड़ा के मारचूला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं।

रामनगर अस्पताल में घायलों का हाल चाल जानने के लिए सीएम पुष्कर धामी व सांसद अनिल बलूनी के रामनगर पहुंचने की सूचना है।

बस में 60 से अधिक यात्री सवार

जानकारी अनुसार रोज की तरह गढ़वाल मोटर्स की बस सोमवार सुबह पौड़ी जिले के गोलीखाल से यात्रियों को लेकर रामनगर की ओर से रवाना हुई। बस में 63 यात्री सवार थे। लेकिन सल्ट के कुपी क्षेत्र पहुंचते ही अचानक चालक ने बस से नियत्रंण खो दिया। अनियंत्रित बस गहरी खाई में जा गिरी। बस अनियंत्रित होते ही सवार लोगों की चीख पुकार मच गई।

20 यात्रियों की मौके पर ही मौत

हादसे में 20 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों ने उपचार के दौरान रामनगर अस्पताल में दम तोड़ दिया। जबकि 16 से अधिक यात्री गंभीर रूप घायल हो गए। जो मौत और जिदंगी की जंग लड़ रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ओर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच रेस्क्यू अभियान में जुट गई।

दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही हादसे के असल कारणों का पता चल सकेगा। सूचना के बाद प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर भेजी गई है। -आलोक कुमार पांडेय, जिलाधिकारी अल्मोड़ा।

इसे भी पढ़ें: फर्जी दस्तावेजों से 36.50 करोड़ का कर्जा लेने पर गन्ना प्रबंधक समेत दो गिरफ्तार, 724 किसानों के नाम से लगाया था चूना

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।