Move to Jagran APP

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में नया सत्र शुरू, अब तक 38 छात्र-छात्राओं ने एमबीबीएस प्रथम वर्ष में लिया प्रवेश

सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शाेध संस्थान मेडिकल कालेज में नया सत्र शुरू हो गया है। मंगलवार को 38 छात्र-छात्राओं के साथ एमबीबीएस प्रथम वर्ष की कक्षाएं संचालित हुई। उत्साह और जोश के साथ छात्र-छात्राएं डाक्टर बनने के उद्देश्य से कक्षाओं में पहुंचे।

By yaseer khanEdited By: Skand ShuklaUpdated: Wed, 16 Nov 2022 11:17 AM (IST)
Hero Image
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में पहले दिन परिचय सत्र और एमबीबीएस के शिक्षण की जानकारी
जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : Almora Medical College New session : सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शाेध संस्थान मेडिकल कालेज में नया सत्र शुरू हो गया है। मंगलवार को 38 छात्र-छात्राओं के साथ एमबीबीएस प्रथम वर्ष की कक्षाएं संचालित हुई। उत्साह और जोश के साथ छात्र-छात्राएं डाक्टर बनने के उद्देश्य से कक्षाओं में पहुंचे। छात्रों ने कालेज के विभिन्न नियमों का पालन करने की शपथ ली। नए सत्र के साथ ही अब कालेज में प्रथम और द्वितीय दो वर्ष की कक्षाएं संचालित होने लगी हैं।

मेडिकल कालेज को पिछले दिनों प्रथम अनुमति पत्र के पहले नवीनीकरण के साथ नए सत्र के लिए मान्यता मिली थी। कालेज में एमबीबीएस की 100 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई। ऑल इंडिया कोटे की 15 में से एक और राज्य कोटे की 85 सीटों में 68 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया।

दोनों कोटों की सीटों पर मेडिकल कालेज को पहले राउंड में ही 69 छात्र-छात्राएं मिल गए। इधर निर्देशों के आधार पर मेडिकल कालेज में मंगलवार से कक्षाओं का संचालन शुरू हुआ। कुल प्रवेश ले चुके 69 में से 38 छात्र-छात्राओं ने पहले दिन कक्षा में उपस्थिति दर्ज की।

मंगलवार को प्रथम दिवस छात्र-छात्राओं का परिचय सत्र चला। जिसके बाद एमबीबीएस की आधारभूत विषय वस्तु के बारे में शिक्षण दिया गया। हालांकि पहले दिन 31 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। लेकिन धीरे-धीरे अब अन्य छात्र भीकालेज पहुंच सकेंगे।

31 सींटे अब भी रिक्त

मेडिकल कालेज में अब दो वर्ष की कक्षाएं संचालित हो चुकी हैं। जबकि प्रथम वर्ष में अब भी 31 सीटें रिक्त हैं। 15 नवंबर से नया सत्र शुरू हो गया है। लेकिन अन्य सीट भरने के लिए अब जल्द अगले राउंड के लिए काउंसलिंग शुरू होगी।

अब तक यहां 69 प्रवेश पहले राउंड ऑल इंडिया और राज्य कोटे की सीटों से मिले हैं। अब अन्य सीटों में प्रवेश के लिए दूसरे राउंड की काउंसलिंग का इंतजार है। अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. सीपी भैसोड़ा ने बताया कि कालेज में नया सत्र शुरू हो गया है, पहले दिन 38 छात्र-छात्राएं पहुंचे। यहां कुल 69 छात्रों ने प्रवेश लिया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।