Move to Jagran APP

Almora News: अभिनेता रजनीकांत ने महाअवतार बाबा की गुफा में लगाया ध्यान, प्रकृति के बीच तलाशा मानसिक सुकून

Almora News- दो दिवसीय आध्यात्मिक प्रवास को द्वाराहाट स्थित योगदा आश्रम पहुंचे सिने अभिनेता रजनीकांत ने पांडवखोली स्थित महावतार बाबा की गुफा में ध्यान लगाया। प्रकृति के बीच कुछ पल सुकून के साथ गुजारने के बाद रजनीकांत तरोताजा नजर आए। बुधवार की प्रात योगदा आश्रम में भी करीब एक घंटे ध्यान लगाने के बाद वह पंतनगर को रवाना हो गए।

By deep boraEdited By: Shivam YadavUpdated: Wed, 16 Aug 2023 09:41 PM (IST)
Hero Image
सिने अभिनेता रजनीकांत ने पांडवखोली स्थित महावतार बाबा की गुफा में ध्यान लगाया।
द्वाराहाट, जागरण टीम: दो दिवसीय आध्यात्मिक प्रवास को द्वाराहाट स्थित योगदा आश्रम पहुंचे सिने अभिनेता रजनीकांत ने पांडवखोली स्थित महावतार बाबा की गुफा में ध्यान लगाया। प्रकृति के बीच कुछ पल सुकून के साथ गुजारने के बाद रजनीकांत तरोताजा नजर आए। बुधवार की प्रात: योगदा आश्रम में भी करीब एक घंटे ध्यान लगाने के बाद वह पंतनगर को रवाना हो गए। 

14 अगस्त को ऋषिकेश से द्वाराहाट पहुंचे रजनीकांत मंगलवार को योगदा बालकृष्णालय में स्वाधीनता दिवस मनाने के बाद पांडवखोली स्थित महावतार बाबा गुफा की ओर रवाना हुए। कुकुछीना से करीब दो किमी पैदल चलने के दौरान प्राकृतिक सौंदर्य का खूब नजारा लिया।

करीब तीन घंटे तक लगाया ध्यान

महावतार बाबा की गुफा में करीब तीन घंटे का ध्यान लगाया। गुफा से बाहर निकल योगदा आश्रम के स्वामी केदारानंद से आध्यात्मिक चर्चा की। इस पैदल यात्रा के दौरान अपने प्रशंसकों से भी बड़ी आत्मीयता से मिले। प्रशंसकों से मिलने का सिलसिला कौला स्थित मित्र के आवास पर भी देर सायं तक चला। 

जनपद के कई क्षेत्रों से आम और खास लोग अपने इस पसंदीदा कलाकार की झलक पाने के लिए द्वाराहाट पहुंचे। इस प्रवास के दौरान उनके मित्र बीएस हरि तथा केआर मूर्ति भी साथ रहे। बुधवार की सुबह योगदा आश्रम पहुंच सभी से मुलाकात की। एक घंटे करीब ध्यान लगाया। इसके बाद शीघ्र द्वाराहाट आने की बात कह सुपरस्टार पंतनगर की ओर रवाना हुए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।