Move to Jagran APP

छुट्टियों से अल्मोड़ा में लड़खड़ाई अस्पतालों की व्यवस्था, डॉक्टर नदारद, आधे दिन ही चल रही ओपीडी, भटक रहे मरीज

आधे ही दिन चली ओपीडी के चलते भी दूर-दराज से आने वाले मरीजों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। 11 बजे बाद मरीजों को सिर्फ इमरजेंसी वार्ड में ही उपचार मिल सका। फिलहाल अधिकतर डाक्टरों के अवकाश में रहने से एक-दो दिन और समस्या रहने की संभावना है।

By Jagran NewsEdited By: Rajesh VermaUpdated: Wed, 26 Oct 2022 04:45 PM (IST)
Hero Image
मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : Almora News: मरीजों की समस्याएं अब भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को अवकाश के बीच आधे दिन चली ओपीडी और उसमें भी अधिकतर डाक्टरों के अवकाश में रहने से मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी। वहीं इमरजेंसी वार्ड में भी मरीजों की लाइन लगी रही। इस दौरान संबंधित बीमारी के विशेषज्ञ डाक्टर उपलब्ध नहीं होने से कई मरीजों को निजी क्लीनिकों में महंगा उपचार करवाना पड़ा।

कई डॉक्टर दीपावली अवकाश पर

दीपावली पर्व के बीच बीते शनिवार से ही अधिकतर डाक्टर अवकाश में चले गए थे। रविवार और उसके बाद त्यौहारी छुट्टी भी चल रही है। लेकिन अस्पतालों में आकस्मिक सेवा के साथ ही ओपीडी भी अवकाश के दिन भी आधे दिन तक चल रही है। बुधवार को अवकाश के बीच आधे दिन तक ओपीडी (OPD in hospitals) चली। कारण अधिकतर डाक्टरों के दीपावली मनाने के लिए छुट्टी पर जाना है। इससे मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

11 बजे तक ही चल रही ओपीडी

इन दिनों फिजिशियन समेत कई डाक्टर अवकाश (Many doctors including physician is on leave) में हैं। जबकि आधे ही दिन चली ओपीडी के चलते भी दूर-दराज से आने वाले मरीजों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। 11 बजे बाद मरीजों को सिर्फ इमरजेंसी वार्ड में ही उपचार मिल सका। फिलहाल अधिकतर डाक्टरों के अवकाश में रहने से एक-दो दिन और समस्या रहने की संभावना है।

अल्ट्रासाउंड भी नहीं हुए

उधर डॉक्टरों के अभाव के बीच अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड और अन्य पैथोलॉजी जांच भी नहीं हुए। इससे जांच कराने के लिए मरीजों को निजी डायग्नोस्टिक सेंटर और पैथोलॉजी सेंटर की महंगी सेवा का सहारा लेना पड़ा।

यह भी पढ़ें :

अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में काउंसलिंग शुरू लेकिन नहीं पहुंचे अभ्यर्थी 

रानीखेत में बैल ने हमला कर पिता काे मार डाला, बेटे की हालत गंभीर 

अल्मोड़ा रोडवेज डिपो में एक भी नहीं बीएस-6 श्रेणी बस, तीन से चार बस उम्रदराज 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।