Move to Jagran APP

Almora: ''आरोपियों को मिले सख्त सजा, लेकिन प्रदेश में धर्म के ठेकेदार आपराधिक घटना को राजनीतिक रंग ना दें''

आरोपियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। लेकिन प्रदेश में धर्म के ठेकेदार आपराधिक घटना को राजनीतिक रंग देकर सांप्रदायिक बना रहे हैं। देवभूमि में सभी वर्ग जाति के लोग सदियों से शांतिप्रिय माहौल भाईचारे के साथ रहते आए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Mohammed AmmarUpdated: Fri, 09 Jun 2023 05:14 PM (IST)
Hero Image
Almora: आरोपियों को मिले सख्त, लेकिन प्रदेश में धर्म के ठेकेदार आपराधिक घटना को राजनीतिक रंग ना दें
अल्मोड़ा, जागरण ऑनलाइन टीम : भिकियासैंण में भाकपा माले ने पुरौला में हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए अपराधियों को सख्त सजा दिए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग पहाड़ में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे है। ऐसे कोई भी संगठन हो उसके खिलाफ सख्त कारवाई की जाए।

भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने बैठक कर पुरौला की घटना को निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सिलसिलेवार बढ़ रही हिंसा और सांप्रदायिक उन्माद की घटनाओं को रोका जाना चाहिए। उनके निशाने पर राज्य के अल्पसंख्यक हैं।

आरोपियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। लेकिन प्रदेश में धर्म के ठेकेदार आपराधिक घटना को राजनीतिक रंग देकर सांप्रदायिक बना रहे हैं। देवभूमि में सभी वर्ग, जाति के लोग सदियों से शांतिप्रिय माहौल, भाईचारे के साथ रहते आए हैं। जिन लोगों का कोई अपराध नहीं है दुकानों को खाली करने का पोस्टर चस्पा किया जा रहा है। नफरती भाषण दिए जा रहे हैं। जिससे यह लगता है कि यह एक सुनियोजित कार्यवाही है। जो कि असंवैधानिक, गैरकानूनी और आपराधिक कृत्य है।

इस पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए। कार्यकर्ताओं ने पुरौला में सामान्य स्थिति बहाल करने, निर्दोष अल्पसंख्यकों की रक्षा करने की मांग की है। साथ ही राज्य सरकार के अतिक्रमण हटाने के अभियान को सांप्रदायिक विभाजन के औजार के तौर पर प्रयोग करने पर चिंता व्यक्त करते हुए इस पर भी रोक लगाने की मांग की।

इस मौके पर उन्होंने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल, डीजीपी, जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। इस अवसर पर भाकपा माले के जिला सचिव आनंद सिंह नेगी, बसपा कार्यकर्ता एडवोकेट भोलेशंकर, श्याम सिंह, कोटियाग के पूर्व प्रधान बंशीधर, एडवोकेट धीरज कुमार आदि मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।