अंकुर एकादश ने अपने नाम कर ली क्रिकेट ट्रॉफी
ताड़ीखेत में श्रद्धानंद प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल अंकुर एकादश ने जीत लिया।
By JagranEdited By: Updated: Sat, 06 Mar 2021 11:38 PM (IST)
संसू, ताड़ीखेत : श्रद्धानंद प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल अंकुर एकादश ने जीत लिया। रोमांचक मैच में उसने अन्नपूर्णा एकादश को हराया। विजेता टीम के धीरज रावत मैन ऑफ द मैच व दीपक मवाड़ी मैन ऑफ द सीरीज रहे।
ब्लॉक मुख्यालय स्थित खेल मैदान में शनिवार को फाइनल मैच अंकुर व अन्नपूर्णा एकादश के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अन्नपूर्णा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 150 रनों का लक्ष्य दिया। ललित ने 32 व संदीप ने 23 रनों का योगदान दिया। जवाब में अंकुर एकादश की टीम ने धीरज के आक्रामक 46, दिनेश के 26 व कपिल के 28 रनों की बदौलत मैच जीत लिया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत ने विजेता टीम को 30 हजार व उपविजेता को 20 हजार रुपये का पुरस्कार व ट्रॉफी भेंट की। नवीन अधिकारी व राहुल खाती ने आखों देखा हाल सुनाया। पुरस्कार वितरण समारोह में ग्राम प्रधान मंजीत भगत, किशन अधिकारी, जगदीश बिष्ट, बची सिंह रावत, श्याम सिंह, राजेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे। --------- लेटी स्कूल के बच्चों ने कागज पर उकेरे चित्र
जासं, बागेश्वर: फिट इंडिया मूवमेंट से संबंधित गतिविधियों में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेटी के बच्चों ने शब्दों के माध्यम से चित्रों को उकेरा। भारत सरकार के हम फिट इंडिया फिट कार्यक्रम के तहत सालभर विभिन्न कार्यक्रमों से बच्चों के व्यक्तित्व को निखारा जाना है। इसी के तहत विद्यालय में शब्द चित्र बनाना, पहेली सुलझाना, ध्यान लगाना, साधारण व्यायाम आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। जूनियर वर्ग में सपना प्रथम, खुशी द्वितीय व नीरज सिंह तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, सीनियर वर्ग में पूजा प्रथम, जगदीश सिंह द्वितीय, पूजा ड्यारकोटी तृतीय स्थान पर रहीं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विपिन चंद्र जोशी ने प्रतियोगिताओं को बच्चों के लिए प्रेरणादायक बताया। इधर, शिक्षक प्रेम प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि बच्चे, बड़ों की बात को कितनी जल्दी ग्रहण कर लेते हैं। खासतौर से अगर उन्हें सहज तरीके से बताया जाए। लेटी स्कूल के छात्र विक्रम के जन्मदिन पर बच्चों ने पौधारोपण किया। इस दौरान दिनेश, सुमन, आन सिंह आदि मौजूद थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।