Move to Jagran APP

बच्चों ने बिखेरे लोक संस्कृति के विविध रंग

सद्भावना समारोह के नाम समर्पित राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाखली के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने रंग जमा दिया।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 22 Dec 2019 10:58 PM (IST)
Hero Image
बच्चों ने बिखेरे लोक संस्कृति के विविध रंग

संवाद सहयोगी, चौखुटिया : सद्भावना समारोह के नाम समर्पित राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाखली के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने लोक संस्कृति के ऐसे विविध रंग बिखेरे कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। वहीं देश-भक्ति गीतों की प्रस्तुति ने सभी में जोश भर दिया। रिग फायर साहसिक कार्यक्रम भी उम्दा रहा। आखिर में अव्वल बच्चों को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया।

रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत वंदना गीत प्रस्तुति-जय मां सरस्वती भवानी. व स्वागत गीत-मिलते हैं मन्नतों से मेहमान कभी कभी.से हुई। नॉन स्टाप कुमाऊंनी रंगोली गीत-नृत्य-दैंणा होया खोली का गणेशा हो. व गढ़वाली गीत-नृत्य-भाषी जंगला घास काटना व हिट दीदी न्है जोंला हरियाली डान्यूं मा.ने खूब समां बांध दिया। होली गीत-हरी खेल रहे हैं होली देवा मेरे द्वारे में.व नफरत की घटा छाई है घनघोर दोस्तो.बोल पर आधारित कव्वाली ने खूब रंग जमाया। परूली छपेली गीत ने धमाल मचा दिया। बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ नाटक दर्शकों ने काफी सराहा। कार्यक्रम संचालन प्रअ चंदन लाल व अध्यक्षता पूर्व शिक्षक राम बहादुर ने किया।

---

बच्चों को बचपन से ही सही दिशा देना जरूरी

इससे पूर्व समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष कांता रावत, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रमुख बिशन राम, जिपंस रमा देवी, क्षेपंस चेतना नेगी, प्रधान ज्योति व तहसीलदार सतीश बथ्र्वाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ जीवन से जुड़ी हर गतिविधि में दक्ष बनने की सलाह दी। कहा कि आज के दौर में कड़ी मेहनत जरूरी है।

---

ये गणमान्य लोग रहे मौजूद

जेष्ठ उप प्रमुख गीता बिष्ट, प्रधान गोबिंदी देवी, नीमा देवी, सरपंच त्रिलोक सिंह, शिव सिंह, गोकुला नंद कांडपाल, जीवन मेहरा, मोनू, पूर्व प्रधान नवीन सिंह, प्रअ चंद्रा दत्त पांडे, प्रधान हेमा देवी, मुन्नी देवी व कलावति समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।