Almora Medical College : अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में काउंसलिंग शुरू लेकिन नहीं पहुंचे अभ्यर्थी
Almora Medical College सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान मेडिकल कालेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के लिए काउंसलिंग शुरू हो गई है। पहले राउंड में आॅल इंडिया कोटे की सीटों पर प्रवेश दिए जाएंगे। दीपावली पर्व के दौरान कोई अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए नहीं पहुंचे।
By chandrashekhar diwediEdited By: Skand ShuklaUpdated: Wed, 26 Oct 2022 01:09 PM (IST)
जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : Almora Medical College : सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान मेडिकल कालेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के लिए काउंसलिंग शुरू हो गई है। पहले राउंड में आॅल इंडिया कोटे की सीटों पर प्रवेश दिए जाएंगे। हालांकि फिलहाल दीपावली पर्व के दौरान कोई अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए नहीं पहुंचे। लेकिन 28 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों के यहां प्रवेश लेने की उम्मीद है।
नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) की ओर से बीते दिनों अल्मोड़ा मेडिकल कालेज को एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के लिए मान्यता मिली थी। अब 15 नवंबर से मेडिकल कालेज में नए सत्र की शुरूआत होने जा रही है। कालेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष में 85 राज्य कोटे और 15 ऑल इंडिया कोटे के साथ कुल 100 सीटें हैं। इसके लिए अब सोमवार से पहले राउंड की काउंसलिंग शुरू हो गई है।लेकिन अब तक यहां एक भी अभ्यर्थी नहीं पहुंच सका है। कालेज में एक भी अभ्यर्थी ने प्रवेश के लिए रिपोर्टिंग नहीं की है। 24 से 28 अक्टूबर तक पहले राउंड आल इंडिया कोटे की काउंसलिंग होनी है। 15 सीटों के लिए होने वाली काउंसलिंग ठीक दीपावली से शुरू हुई है।
ऐसे में अभ्यर्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि अभी 28 अक्टूबर तक का समय है। इसके बाद अगले माह अगला राउंड भी होगा। दीपावली के बीच अब तक कोई अभ्यर्थी कालेज नहीं पहुंचा है। वहीं 27 अक्टूबर से चार नवंबर तक राज्य कोटे की काउंसलिंग शुरू होगी।प्रो. सीपी भैसोड़ा, प्राचार्य मेडिकल कालेज अल्मोड़ा ने बताया कि कालेज में प्रवेश के लिए आॅल इंडिया कोटे की काउंसलिंग शुरू हो गई है। फिलहाल किसी भी अभ्यर्थी ने रिपोर्टिंग नहीं की है। 28 अक्टूबर तक काउंसलिंग होगी, इसके बाद राज्य कोटे और अन्य राउंड की भी काउंसलिंग होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।