Move to Jagran APP

अल्मोड़ा जिले के धौलछीना पीएचसी को स्वास्थ्य सेवाओं की दरकार

अल्मोड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का भारी अभाव है। भैंसियाछाना का पीएची अभी तक उच्चीकृत नहीं किया गया है।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 20 Feb 2022 05:06 PM (IST)
Hero Image
अल्मोड़ा जिले के धौलछीना पीएचसी को स्वास्थ्य सेवाओं की दरकार

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का भारी अभाव है। भैंसियाछाना ब्लाक के धौलछीना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) अब तक उच्चीकृत नहीं हो सका है। अस्पताल में तैयार भवन पर सीएचसी का बोर्ड तक लगा दिया, लेकिन अभी तक यहां सुविधाओं का अभाव है। इससे मरीजों को कई किमी दूर जिला मुख्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं। ग्रामीण कई बार समस्याओं के निस्तारण की मांग कर चुके हैं।

पीएचसी को उच्चीकृत करने की घोषणा 2004 में हुई थी, जबकि 2007 में भवन निर्माण कार्य शुरू हुआ और दो करोड़ 45 लाख की लागत से 2012 में तैयार भवन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। दस वर्ष बीत गए हैं, लेकिन आज तक केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उच्चीकृत नहीं किया जा सका है। अस्पताल के नए भवन में ओपीडी, जनरल वार्ड, आपातकालीन, सीनियर डाक्टर व जूनियर डाक्टरों के लिए अलग-अलग कमरे बने हैं, लेकिन डाक्टरों का अभाव है। अब तक एक्सरे, अल्ट्रासाउंड मशीन आदि उपकरण भी नहीं पहुंच सके हैं। इससे मरीजों को मीलों की दूरी तय कर अल्मोड़ा के अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ते हैं। रीठागाड़ी दगड़ियो संघर्ष समिति कई बार अस्पताल में सुविधाएं मुहैया कराने की मांग कर चुके हैं। समिति अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी, सचिव नंदन राणा, मेरा गांव मेरी शान संगठन के अध्यक्ष अर्जुन सिंह, ग्राम प्रधान गीता देवी, ग्राम प्रधान सुनीता देवी, प्रधान दीवान सिंह, प्रधान महेश सिंह, महिला संगठन अध्यक्ष हेमा देवी आदि जल्द सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की है। -वर्जन- स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण के लिए पूर्व में प्रस्ताव भेजा जा चुका है। जैसे ही प्रस्ताव पास होगा, केंद्र में डाक्टर और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

-डा. आरसी पंत, सीएमओ अल्मोड़ा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।