Almora News: 11 साल पहले बनी सड़क हो गई खस्ता हाल, परेशान ग्रामीणों ने सड़क पर ही कर दी धान की रोपाई
विकास खंड अंतर्गत ढौन-रीठाचौरा मोटर मार्ग की हालत खस्ता हो गई है। बरसात के सीजन में तो कीचड़ व जगह-जगह गड्ढों के चलते सड़क पर वाहन दूर पैदल चलना भी दूभर हो गया है। सड़क का कोई सुध लेने वाला नहीं है। ध्यान न देने से लोगों का आक्रोश सड़क पर उतर आया। उन्होंने गांव के पंचायत घर के पास सड़क पर धान के पौधे रोपकर प्रतीकात्मक विरोध दर्ज किया।
By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Thu, 17 Aug 2023 11:19 AM (IST)
चौखुटिया, जागरण संवाददाता। अल्मोड़ा में बरसात का मौसम आते ही कई मार्ग ऐसे हैं जिनकी हालत खस्ता हो जाती है। बारिश से सड़कों पर कीचड़ और गड्ढों की वजह से इस पर चलना मुश्किल हो जाता है। हर साल की तरह ही इस साल भी मोटर मार्ग की हालत खराब है और अब ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
विकास खंड अंतर्गत ढौन-रीठाचौरा मोटर मार्ग की हालत खस्ता हो गई है। बरसात के सीजन में तो कीचड़ व जगह-जगह गड्ढों के चलते सड़क पर वाहन दूर पैदल चलना भी दूभर हो गया है। सड़क का कोई सुध लेने वाला नहीं है। ध्यान न देने से लोगों का आक्रोश सड़क पर उतर आया। उन्होंने गांव के पंचायत घर के पास सड़क पर धान के पौधे रोपकर प्रतीकात्मक विरोध दर्ज किया।
सड़क को बने हो गए हैं 11 साल
ग्रामीणों ने कहा कि विभाग को आईना दिखाने के लिए उन्हें ऐसा करना पड़ा। ढ़ौन-रीठाचौरा सड़क को बने 11 वर्ष बीत गए हैं, लेकिन अब भी सड़क पर सोलिंग व डामरीकरण नहीं हो सका है। ढ़ौन के पास तीन साल पूर्व दैवीय आपदा से पूरी तरह क्षतिग्रस्त सड़क जस की तस हालत में है। ऐसे में आगे आवाजाही बंद पड़ी है।सीएम की घोषणा के बाद भी नहीं हुआ सुधार
ग्रामीणों का कहना है कि सीएम की घोषणा के बाद भी सड़क सुधारीकरण नहीं हुआ है। उन्होंने जल्द उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। कार्यक्रम में प्रधान बीना देवी, कमला देवी, शांति देवी, लता देवी, जानकी, लीला, चंदन राम, भाष्कर, दिनेश सिंह, गोपाल सिंह व शशि प्रकाश आदि ने भागीदारी की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।