Move to Jagran APP

Electricity: साल भर से नहीं मिला बिजली बिल, अब भारी भरकम बिल की चिंता; मुख्य सड़क पर से 10 किमी दूर हैं गांव

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के भैंसियाछाना ब्लाक के दूरस्थ गांवों में रहने वाले उपभोक्ताओं को पिछले एक साल से बिजली का बिल नहीं मिला है। अब उन्हें एक साथ भारी भरकम बिल मिलने की चिंता सता रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जब भी उन्होंने अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला। कोई भई बिजली बिल देने नहीं आता है।

By santosh bisht Edited By: Abhishek Pandey Updated: Thu, 14 Nov 2024 08:44 AM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
संवाद सूत्र, अल्मोड़ा। भैंसियाछाना ब्लाक के दूरस्थ ग्राम पंचायत में उपभोक्ताओं को एक साल से बिजली का बिल प्राप्त नहीं हुआ है। अब ग्रामीणों को एक साथ भारी भरकम बिल मिलने की चिंता सता रही है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ग्रामसभा बाबुरियानायल के गांव गौनाप, बिटलिया, मल्लाछाना में पिछले एक साल से बिजली के बिल लेने के लिए कोई भी ऊर्जा निगम का कर्मचारी नहीं पहुंचा है। ग्रामीणों का कहना है कि जब भी उन्होंने अधिकारियों से संपर्क किया, तो उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला। एक साल का बिल जब एक साथ आएगा, तो उसे भर पाना ग्रामीणों के लिए मुश्किल हो सकता है।

ग्रामीणों ने कहा कि समय पर बिल जमा नहीं करने पर निगम उपभोक्ताओं पर जुर्माने की कार्रवाई करता है। ग्रामीणों में अधिकांश परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं। ग्राम पंचायत गौनाप निवासी मान सिंह ने बताया कि वह घर पर अकेले रहते हैं, किसानी कर गुजर बसर करते हैं। ऐसे में एक साथ बिल आने पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा।

गौनाप ग्राम प्रधान, महेश बोरा ने बताया-

एक वर्ष से कोई भी कर्मचारी गांव में बिल देने नहीं आया है। ऐसे में अब एक साथ बिल भर पाना ग्रामीणों के लिए मुश्किल होगा।

ऊर्जा निगम अल्मोड़ा, अधिशासी अभियंता कन्हैया जी मिश्रा ने बताया-

कंपनी को बिल वसूलने का ठेका दिया है। उसके कर्मचारी गांव नहीं पहुंचे होंगे। मामले की जांच की जाएगी।

विधानसभा क्षेत्र सल्ट में लगेंगी 460 स्ट्रीट लाइट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सहयोग से उरेड़ा सल्ट विधानसभा में 460 स्ट्रीट लाइटें लगा रहा है। विधायक महेश जीना ने मानिला मंडल स्थित ग्राम सभा सबोली से स्ट्रीट लाइट का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सभी स्ट्रीट लाइट व्यक्ति विशेष के घरों में ना लगाते हुए सार्वजनिक स्थान जैसे मार्केट, मंदिर, स्कूल आदि में ही लगाई जाएंगी।

जिससे इसका लाभ समाज के हर वर्ग को मिल सके। इसके लिए उन्होंने उरेडा विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया। इस अवसर पर सुरेश कड़ाकोटी, प्रदीप सिंह मावड़ी, मंजीत भगत, सुजीत चौधरी, संजय सत्यवली सहित सबोली गांव के ग्रामीण मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें: प्रयागराज, वाराणसी और अलीगढ़ समेत यूपी के 30 जिलों में बनाया जाएगा गंगा प्लान; शासन ने जारी किया आदेश

इसे भी पढ़ें: 'इसे ऑफिस से धक्का मारकर निकालो...', एक्सईएन ने महिला प्रशासनिक अधिकारी से की अभद्रता; बिगड़ी तबीयत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।