Move to Jagran APP

Almora में घर में घुसकर 11 वर्षीय बच्चे को गुलदार ने मार डाला, TV देखने एक कमरे से दूसरे में जा रहा था आरव

leopard attack in Almora गुरुवार शाम आरव घर के ही एक कमरे से दूसरे में टीवी देखने आंगन से होकर निकला। इस बीच पास ही घात लगाकर बैठे गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया। उसकी चीख सुनकर स्वजन गुलदार के पीछे दौड़े मगर उन्हें बेटे की लाश मिली।

By Jagran NewsEdited By: Rajesh VermaUpdated: Thu, 24 Nov 2022 08:08 PM (IST)
Hero Image
ग्रामीणों के पहुंचने तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।
अल्मोड़ा, जागरण संवाददाता : Leopard Attack in Almora: जिले के क्वैराली गांव में 11 वर्षीय बच्चे को गुलदार ने निवाला बना लिया। घर के आंगन से होकर टीवी देखने दूसरे कमरे में जाते वक्त बच्चे पर गुलदार ने हमला किया। इस दौरान गुलदार बच्चे को उठाकर जंगल की ओर ले गया। पीछे-पीछे दौड़े स्वजनों को बच्चे का क्षत-विक्षत शव गांव में ही 50 मीटर दूरी पर मिला। प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

घर से 50 मीटर दूर मिली लाश

गुरुवार की देर शाम साढ़े छह बजे आरव सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी क्वैराली, धौलादेवी ब्लाक घर के ही एक कमरे से दूसरे कमरे में टीवी देखने के लिए आंगन से होकर निकला। इस बीच पास ही घात लगाकर बैठे गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया। वह उसे उठा कर जंगल की ओर ले गया। स्वजनों के शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्र हो गए, जिसके बाद जिस दिशा में गुलदार भागा, उसी ओर ग्रामीण भी दौड़े। घटनास्थल से करीब 50 मीटर दूरी पर आरव क्षत-विक्षत पड़ा था। ग्रामीणों के पहुंचने तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें : पिता ने डांटा तो पड़ोसी बच्ची को लेकर घर से भागे 3 बच्चे, जंगल में इस हाल में मिले चारों 

कक्षा 5 में पढ़ता था आरव

घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी। मृतक प्राथमिक स्कूल नैनी में कक्षा 5 में पढ़ता था। घटना से क्षेत्र के लोगों में खासा रोष रहा। लोगों ने कहा कि पूर्व में भी कई बार गुलदार की दहशत बनी हुई थी। इसकी सूचना भी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लगातार बढ़ती घटनाओं के बाद भी विभाग नहीं जाग सका।

घटना की जांच की जा रही है, शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जाएगा।

-दीवान सिंह सलाल, नायब तहसीलदार भनोली।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।