Kedarnath Bypoll Result: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बड़ा आरोप, 'बीजेपी ने पैसा, शराब, पुलिस जिहाद के बल पर चुनाव जीता'
Kedarnath Bypoll Result 2024 केदारनाथ उपचुनाव 2024 के नतीजे आ गए हैं और कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत की हार हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस हार को उत्तराखंड के सरोकारों की हार बताया है। उनका आरोप है कि बीजेपी ने पैसा शराब और पुलिस जिहाद के बल पर चुनाव जीता है। रावत ने कहा अगले एक वर्ष तक उत्तराखंड के गांव-गांव तक पद यात्रा निकाली जाएगी।
जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। Kedarnath Bypoll Result 2024: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के मनोज रावत की हार उत्त्तराखंड के सरोकारों की हार है।
बीजेपी ने पैसा, शराब, पुलिस जिहाद के बल पर चुनाव जीता। बीजेपी की देश बाटने और प्रदेश को हाशिये में डालने वाली नीति के विरुद्ध अलगे एक वर्ष तक उत्तराखंड के गांव-गांव तक पद यात्रा निकलेंगे।
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा ने पांच हजार से ज्यादा वोटों से जीती
केदारनाथ उपचुनाव 2024 के नतीजे आ गए हैं और भाजपा की आशा नौटियाल ने कांग्रेस के मनोज रावत को हराकर जीत हासिल की है। भाजपा ने 5623 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को 23814 वोट मिले। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को 18191 मत प्राप्त हुए हैं। भाजपा ने 5623 वोटों से जीत दर्ज की है।यह भी पढ़ें- Kedarnath Bypoll Result: केदारनाथ में बीजेपी की विजय पर सीएम धामी की पहली प्रतिक्रिया, कहा- झूठी राजनीति पर जनता की जीत
कांग्रेस ने संगठित होकर लड़ा था यह चुनाव
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने पत्रकार वार्ता में कहा कि केदारनाथ उपचुनाव हार की पार्टी समीक्षा करेगी। कांग्रेस ने यह चुनाव संगठित होकर लड़ा था। इस बार पार्टी ने मजबूत प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा था।किसी प्रकार की कोई गुटबाजी नहीं थी। बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए धनबल का प्रयोग किया जो दुर्भाग्यपूर्ण है। जनता के प्यार व सहयोग का उन्होंने आभार जताया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।