Move to Jagran APP

हाकी की बारीकियां सीख गुरुजनों पर भारी पड़े नन्हे खिलाड़ी

अभावों से जूझ राष्ट्रीय खेल हाकी की बारीकियां सीख रहे नन्हे मुन्नों ने हाकी मैच में गुरुजनों की टीम हो हरा दिया।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 02 May 2022 11:27 PM (IST)
Hero Image
हाकी की बारीकियां सीख गुरुजनों पर भारी पड़े नन्हे खिलाड़ी

संस, रानीखेत: अभावों से जूझ राष्ट्रीय खेल हाकी की बारीकियां सीख रहे नन्हे मुन्नों का कुछ कर गुजरने का जज्बा ओल्ड ब्वायज टीम के वरिष्ठ खिलाडि़यों पर भारी पड़ा। यंग ब्वायज के इन प्रशिक्षणार्थी बच्चों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए वरिष्ठ खिलाडि़यों को न केवल 4-2 के अंतर से हरा चौंका दिया। बल्कि कलात्मक खेल व कौशल का प्रदर्शन कर भविष्य में राज्य और देश के लिए खेलने का हौसला भी दिखाया। दीपक शर्मा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किए गए।

राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआइएस) बंगलुरु से डिप्लोमा लेकर भारतीय ओलंपियन खिलाडियों के साथ प्रशिक्षण ले चुके हाकी खिलाड़ी एवं आफिसियल कोच दीपक मेहरा बीती जनवरी से एनसीसी मैदान में बच्चों को तराशने में जुटे हैं। कैंप में फिलहाल 25 नन्हे मुन्ने राष्ट्रीय खेल की बारकियां सीख रहे। इनमें अधिसंख्य ग्रामीण बच्चे हैं और सभी छह से 14 आयुवर्ग के हैं।

इधर 70 से 80 दशक के बीच भारतीय सेना के नरसिंह मैदान में आल इंडिया हाकी टूर्नामेंट के रेफरी रह चुके जिला हाकी संघ अध्यक्ष अगस्त लाल साह के निर्देशन में प्रशिक्षण ले रहे बच्चों व वरिष्ठ खिलाडि़यों के बीच मैच कराया गया। इसमें यंग ब्वॉय टीम में शामिल बच्चों ने कलात्मक खेल दिखाते हुए ओल्ड ब्वायज के वरिष्ठ खिलाडि़यों को 4-2 से मात दे दी। 17 वर्षीय दीपक शर्मा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। जिला हाकी संघ जिलाध्यक्ष अगस्त लाल साह, पूर्व खिलाड़ी हेमंत बिष्ट, ललित बिष्ट, धीरेंद्र वर्मा, धीर बिष्ट, संजय बिष्ट, ललित नेगी, दीपक मेहरा आदि ने नन्हे मुन्नों का हौसला बढ़ाया। हाकी संघ जिलाध्यक्ष अगस्तलाल साह ने कहा कि अब प्रत्येक सप्ताह मैच कराया जाएगा।

=============

नगर के फुट्टी रहे उत्तर प्रदेश के कप्तान

किसी दौर में आल इंडिया हाकी चैंपियनशिप के मेजबान रहे रानीखेत ने कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिए। खड़ी बाजार निवासी मोहन सिंह रौतेला उर्फ फुट्टी लंबे समय तक उत्तर प्रदेश की टीम के बाकायदा कप्तान रहे। वहीं धीरेंद्र बिष्ट, संजय चौधरी, मनोज मेहरा व दीपक मेहरा एनआईएस क्वालीफाई कर चुके हैं। इनमें दीपक मेहरा आफिसियल कोच के रूप में खेल निदेशालय की ओर से खस्ताहाल एनसीसी मैदान में कैंप चला नए खिलाड़ी तैयार करने में जुटे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।