Move to Jagran APP

रानीखेत व द्वाराहाट में तालाबंदी, ठेकेदारों ने ठप किए विभागीय काम

रायल्टी की जटिल प्रक्रिया व जीएसटी की दर में बेतहाशा वृद्धि से गुस्साएं ठेकेदारों ने कार्यदायी विभागों में तालाबंदी कर हंगामा काटा।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 04 Aug 2022 04:22 PM (IST)
Hero Image
रानीखेत व द्वाराहाट में तालाबंदी, ठेकेदारों ने ठप किए विभागीय काम

रानीखेत व द्वाराहाट में तालाबंदी, ठेकेदारों ने ठप किए विभागीय काम

संस, रानीखेत/द्वाराहाट : रायल्टी की जटिल प्रक्रिया व जीएसटी की दर में बेतहाशा वृद्धि से गुस्साएं ठेकेदारों ने कार्यदायी विभागों में तालाबंदी कर हंगामा काटा। विभागीय कामकाज भी ठप कर दिया। ठेकेदारों ने आदेश को वापस न लिए जाने पर सभी निर्माण कार्य ठप करने की चेतावनी दी।

पांच गुना रायल्टी वसूलने तथा जीएसटी दरों में वृद्धि से गुस्साए ठेकेदार गुस्वार को रानीखेत के घिंघारीखाल स्थित जल निगम व निर्माण निगम कार्यालय जा धमके। कार्यालयों पर ताला जड़ दिया। निविदाओं का बहिष्कार कर नारेबाजी की। वक्ताओं ने शासन पर ठेकेदारों के उत्पीड़न का आरोप लगाया। चेतावनी दी शीघ्र आदेश वापस नहीं लिए गए तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस दौरान संजय बोरा, चंद्रशेखर पांडे, हेमंत बिष्ट, देवेंद्र सिंह, हरीश मेहरा, पूरन मेहरा, प्रकाश नेगी, संजय बिष्ट, शेखर पांडे, राजेंद्र रौतेला, विनय तिवारी, कुलदीप फर्त्याल आदि मौजूद रहे।

इधर, द्वाराहाट में दूनागिरि निर्माणाचार्य संघ ने पीएमजीएसवाइ व खंड विकास अधिकारी कार्यालय में तालाबंदी कर विरोध जताया। विधायक मदन बिष्ट व ब्लाक प्रमुख दीपक किरौला ने भी ठेकेदारों को समर्थन दिया है। इस दौरान उमेद अधिकारी, कैलाश अधिकारी, निर्मल मठपाल, अतुल साह, हेम उपाध्याय, युगल किशोर, पंकज पांडे आदि मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।