Move to Jagran APP

महादेव इलेवन की टीम ने क्रिकेट ट्राफी जीती

भिकियासैंण के उत्कृष्ट अटल राजकीय इंटर कालेज खेल मैदान पर चल रहा जिला स्तरीय चैलेंजर ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल महादेव इलेवन ने जीता।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 16 Jan 2022 10:44 PM (IST)
Hero Image
महादेव इलेवन की टीम ने क्रिकेट ट्राफी जीती

संस, भिकियासैंण: उत्कृष्ट अटल राजकीय इंटर कालेज खेल मैदान पर चल रहा जिला स्तरीय चैलेंजर ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल महादेव इलेवन ने जीत लिया। उसने सिनौड़ा एकादश को हराया।

टॉस जीतकर सिनौड़ा एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवरों में 9 विकेट खोकर 109 रन बनाए। जवाब में महादेव इलेवन भिकियासैंण ने 15 ओवर में 5 विकेट खोकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। मैन ऑफ द मैच रघुवर, मैन ऑफ द सीरीज मनीष रौतेला रहे। मैच के अंपायर राजू सतपोला व नरेंद्र बिष्ट, स्कोरर गोबिंद बिष्ट व उद्घोषक बीर सिंह बिष्ट रहे।

मुख्य अतिथि इंडेन गैस एजेंसी के प्रबंधक महेंद्र बिष्ट व पूर्व जिला पंचायत सदस्य दीपक बिष्ट ने पुरस्कार बांटे। विजेता टीम को 51 हजार व उपविजेता टीम को 25 हजार रुपये स्व. मोहन सिंह की पत्‍‌नी मोहनी देवी व स्व. कुंदन सिंह की पत्‍‌नी देवकी बिष्ट की ओर से प्रदान किए गए। ट्राफियां लाला अमरनाथ अग्रवाल, मोहन सिंह बिष्ट व बहादुर मल अग्रवाल की स्मृति में उनके पुत्रों द्वारा दी गई। अंत में अध्यक्ष राज रौतेला ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कमलेश बिष्ट, गोपाल राम, जगमोहन, रामू मनराल, हरीश बंगारी, विजय लटवाल, नीरज बिष्ट, प्रकाश भगत, रजत, मनीष रौतेला, व हिमांशु मावड़ी आदि मौजूद थे।

अल्मोड़ा: मांगों को लेकर अब ग्रामीण चुनाव बहिष्कार के लिए आगे आने लगे हैं। धौलादेवी ब्लाक के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. हरिदत्त पांडे के गांव चिमाखोली में सात दशकों से सड़क नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है। आक्रोशित ग्रामीणों ने इस बार रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए विधानसभा चुनाव बहिष्कार का एलान कर डाला है।

स्वतंत्रता सेनानी के परिवार के साथ ग्रामीणों ने कहा कि गांव सरयू घाटी और सीमांत पिथौरागढ़ जिले की सीमा से लगा हुआ है। वर्तमान में सेनानी की पत्नी और उनका परिवार भी यहां रहता है। सात दशकों से ग्रामीण रोड का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी है। ग्रामीणों को मोटरमार्ग तक पहुंचने के लिए पांच किमी पैदल चलना पड़ता है। कई बार शासन-प्रशासन से मांग की। सर्वे के बाद वन भूमि हस्तांतरण के बीच अब तक गांव सड़क से वंचित है। इस बार ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया है। स्वतंत्रता सेनानी स्व. हरिदत्त की पत्नी पार्वती देवी के साथ ग्रामीणों ने भनोली तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी वंदना सिंह को ज्ञापन भेज नाराजगी जताई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।