राजनीतिक माहौल से दूर अध्यात्म में रमे दिल्ली के पूर्व उपसीएम मनीष सिसोदिया, उत्तराखंड की वादियों में लगा रहे ध्यान
Manish Sisodia दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राजनीतिक माहौल से दूर उत्तराखंड के काकड़ीघाट धाम में आध्यात्मिक यात्रा की। उन्होंने कत्यूरकालीन महादेव और भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की और स्वामी विवेकानंद की तपस्थली पर ध्यान लगाया। सिसोदिया ने कहा कि इस दिव्य धरा पर पूरा जीवन भी बिताया जाए तो कम है। उपमुख्यमंत्री रहे सिसोदिया बीते माह भ्रष्टाचार मामले में 17 माह बाद जेल से रिहा हुए थे।
संस, जागरण रानीखेत। Manish Sisodia: राजनीतिक माहौल के इतर दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया काकड़ीघाट धाम स्थित युग पुरुष की तपस्थली पहुंचे। उन्होंने कत्यूरकालीन महादेव व भैरव मंदिर में शीश नवाया। जिस ज्ञानवृक्ष की छांव में ध्यान लगा स्वामी विवेकानंद को ज्ञान प्राप्त हुआ, उसके दर्शन किए। कुछ देर ध्यान भी लगाया।
सिसोदिया ने किसी भी राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा से किनारा करते हुए साफ किया कि आध्यात्मकि यात्रा में केवल अध्यात्म की ही अनुभूति हो रही है। लिहाजा बात भी अध्यात्म पर ही करेंगे। कहा कि इस दिव्य धरा पर पूरा जीवन भी बिताया जाय तो वह भी कम है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के एक और गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध, केवल एक शर्त पर मिलेगी एंट्री
17 माह बाद जेल से हुए थे रिहा
दिल्ली सरकार में उच्च शिक्षा समेत तमाम विभागों के मंत्री और उपमुख्यमंत्री रहे सिसोदिया बीते माह भ्रष्टाचार मामले में 17 माह बाद जेल से रिहा हुए थे। रविवार को वह जीवनदायिनी कोसी व सिरौता के संगम पर काकड़ीघाट पहुंचे। केंद्र सरकार पर तीखे प्रहार करने वाले सिसोदिया महादेव की भूमि व युगनायक स्वामी विवेकानंद की तपस्थली पर जुदा अंदाज में नजर आए।
चेहरे की चमक बता रही थी कि दिल्ली के राजनीतिक माहौल से दूर अध्यात्म से लबरेज पर्वतीय वादी उन्हें मानसिक सुकून दे रही। उन्होंने माना भी कि यहां की सकारात्मक तरंगें उन्हें मानसिक शांति दे रही है। मौजूदा राजनीतिक माहौल और उनकी अगली रणनीति के जवाबी सवाल पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सिसोदिया ने कहा कि वह आध्यात्मिक यात्रा पर आए हैं। वह देवभूमि के ऐसे स्थल पर पहुंचे हैं जहां उन्हें स्वयं अध्यात्म की अनुभूति हो रही है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Tourism: प्रकृति की गोद में बसा है हर्षिल, कुदरत ने खुले हाथ बरसाई नेमतें; सम्मोहित होता है मन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।