अल्मोड़ा रोडवेज डिपो में एक भी नहीं बीएस-6 श्रेणी बस, तीन से चार बस उम्रदराज
उत्तराखंड परिवहन निगम के अल्मोड़ा डिपो के पास वर्तमान में 40 बसों का बेड़ा है। जिसमें पर्यावरण संरक्षण के लिए लाभकारी एक भी बीएस-6 बस नहीं है। डिपो को बीएस-6 अथवा सीएनजी व इलेक्ट्रानिक बस उपलब्ध नहीं कराई गई तो बस सेवाओं पर असर पड़ सकता है।
By dk joshiEdited By: Skand ShuklaUpdated: Wed, 26 Oct 2022 01:13 PM (IST)
डीके जोशी , अल्मोड़ा : उत्तराखंड परिवहन निगम के अल्मोड़ा डिपो के पास वर्तमान में 40 बसों का बेड़ा है। जिसमें पर्यावरण संरक्षण के लिए लाभकारी एक भी बीएस-6 बस नहीं है। ऐसे में यदि आगामी पांच माह के भीतर डिपो को बीएस-6 अथवा सीएनजी व इलेक्ट्रानिक बस उपलब्ध नहीं कराई गई तो अप्रैल से अल्मोड़ा से दिल्ली के लिए संचालित होने वाली पांच बस सेवाओं पर असर पड़ सकता है।
पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रदूषण को कम करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय व राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण की सख्ती के तहत दिल्ली सरकार ने बीएस-4 श्रेणी की सभी बसों के प्रवेश पर एक अक्टूबर, 2022 से रोक लगा दी थी। इस संबंध में राज्य के निगम मुख्यालय को भी सूचित किया गया था कि एक अक्टूबर से से दिल्ली की सड़कों पर बीएस-6 श्रेणी या सीएनजी व इलेक्ट्रानिक बसों को ही प्रवेश मिलेगा।
इधर दिल्ली सरकार ने फिलहाल अब यह रोक 31 मार्च तक के लिए हटा ली है। इधर निगम के अल्मोड़ा डिपो के पास वर्तमान में 40 बसों का बेड़ा है। जिसमें से एक भी बस बीएस-6 श्रेणी की नहीं है। यहां 10 बसें बीएस-4 श्रेणी तथा अन्य 30 बसें बीएस-3 श्रेणी की हैं।
अप्रैल से दिल्ली के लिए अनिवार्य की गई है बीएस-6 बस
दिल्ली सरकार ने अप्रैल 2023 से बीएस-6 बसों को ही दिल्ली में प्रवेश देने का निर्णय लिया है। ऐसे में यदि मार्च 2023 तक अल्मोड़ा डिपो को यह बसें उपलब्ध नहीं हो पाई तो इन सेवाओं पर असर पड़ सकता है। अल्मोड़ा से प्रतिदिन दिल्ली को पांच सेवाओं का संचालन होता है। जिसमें से एक सेवा का संचालन सुबह तथा बाकी चार सेवाओं को संचालन सायंकालीन सत्र में किया जाता है।
राजेंद्र कुमार, सहायक महाप्रबंधक ने बताया कि अल्मोड़ा से दिल्ली के लिए सुबह व सायंकालीन सत्र में तीन बसों का संचालन प्रतिदिन किया जाता है। डिपो के पास वर्तमान में एक भी बीएस-6 श्रेणी की बस नहीं है। फिलहाल निगम मुख्यालय देहरादून से बीएस-4 श्रेणी के बसों को ही दिल्ली के लिए संचालित किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।