वायरल फीवर से संक्रमित हुए स्कूली बच्चे
वायरल फीवर से संक्रमित हुए स्कूली बच्चे।
By JagranEdited By: Updated: Tue, 19 Jul 2022 05:21 PM (IST)
वायरल फीवर से संक्रमित हुए स्कूली बच्चे
संवाद सहयोगी, भिकियासैंण : विवेकानंद माडर्न स्कूल में एक के बाद एक बच्चे बीमार होने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची चिकित्सकों की टीम ने सभी बच्चों का परीक्षण किया। बच्चे वायरल फीवर से ग्रसित पाए गए। चिकित्सकों ने सभी को दवाइयां देकर बचाव के उपाय भी बताए। पिछले कई दिनों से बच्चे बीमार हो रहे थे, जिससे छात्र संख्या भी घट रही थी। इसके बाद स्कूल प्रबंधन से चिकित्सकों से संपर्क पर विद्यालय में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने को कहा। स्वास्थ्य विभाग के दो चिकित्सक सहित कुल छह लोगों की टीम ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। वहीं, अभिभावकों की भी जांच की गई। बच्चे वायरल फीवर से ग्रसित मिले। सभी बच्चों को दवाइयां देकर बदलते मौसम में सतर्कता बरतने को कहा गया।
चिकित्सकों ने कहा कि बरसात के मौसम में वायरल संक्रमण तेजी से होता है। मौसम भी तेजी से बदल रहा है, जिससे बच्चे बीमार हो रहे हैं। उन्होंने पानी को उबाल कर पीने, बासी खाना नहीं खाने का सुझाव दिया है। स्कूल प्रबंधन के गिरीश चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य दीपक चंद्र ने चिकित्सकों का आभार व्यक्त करते हुए अभिभावकों से बच्चों के स्वस्थ होने पर ही उन्हें स्कूल भेजने की हिदायत दी। इस अवसर पर डा. रजनीश बेदी, डा. आशीष देव, डा. अभय पांडे, डा. मनजीत, डा. शिवानी, फार्मासिस्ट प्रदीप कुमार, पंकज कुमार, नर्सिंग स्टाफ अभय सिंह, हिमानी, पूजा, बलवंत रावत, एवं आशा कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।