Move to Jagran APP

अल्‍मोड़ा में बर्फबारी ने बढ़ाई दुश्वारी, कई जगह आवागमन ठप; पढ़िए पूरी खबर

अल्‍मोड़ा के पनुवानौला क्षेत्र में पिछले दो दिनों तक हुई जमकर बर्फबारी के बाद मौसम ने राहत तो दी लेकिन ऊंचाई वाले इलाकों में लोगों की दुश्वारियां कम नहीं हुई।

By Edited By: Updated: Sat, 02 Mar 2019 08:35 AM (IST)
अल्‍मोड़ा में बर्फबारी ने बढ़ाई दुश्वारी, कई जगह आवागमन ठप; पढ़िए पूरी खबर
 अल्मोड़ा, जेएनएन। जिले के पनुवानौला क्षेत्र में पिछले दो दिनों तक हुई जमकर बर्फबारी के बाद मौसम ने राहत तो दी, लेकिन ऊंचाई वाले इलाकों में गुरुवार को भी लोगों की दुश्वारियां कम नहीं हुई। कई जगह वाहनों का संचालन नहीं हो पाया। जिस कारण लोगों को पैदल गंतव्य तक पहुंचना पड़ा। दो दिन तक पर्वतीय क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई। विकास खंड धौलादेवी के वृद्धजागेश्वर, शौकियाथल, आरतोला, जागेश्वर समेत अनेक इलाकों में करीब दो फिट तक बर्फ गिरी।

मौसम तो खुला लेकिन जम चुकी बर्फ की यहां चादर ढकी रही। सड़कों पर बर्फ जमने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों का आवागमन भी नहीं हुई। जैंती के शहरफाटक, मोतियापाथर समेत अनेक इलाकों में भी दिन भर वाहन जाम में फंसते रहे। जिस कारण यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

इन क्षेत्रों में स्थानीय लोगों के साथ साथ स्कूली बच्चों को भी बर्फबारी के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार से बोर्ड परीक्षाओं के शुरू होने के गुरुवार को बर्फ गिरे होने के बाद भी स्कूली बच्चे कड़ाके की ठंड में विद्यालय पहुंचे। शुक्रवार से स्कूली बच्चे यहां कड़ाके की ठंड में बोर्ड की परीक्षाएं देंगे। फिलहाल बर्फबारी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन अब भी अस्त व्यस्त है। 

बर्फ के कारण सड़क पर फिसली ऑल्टो कार 

धौलछीना में पिछले दिनों गिरी बर्फ के कारण अब पहाड़ की सड़कें रपटने वाली हो गई हैं। धौलछीना में बुधवार की शाम आल्टो कार संख्या यूके-05-ए-0830 सड़क पर बर्फ गिरने के कारण फिसल कर कीचड़ में जा फंसी। इस दौरान कार में तकनीकी खामी भी आ गई। कड़ाके की ठंड में कार स्वामी वाहन को वहीं छोड़कर दूसरे वाहन से गंतव्य की ओर रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में जोरदार बारिश और बर्फबारी, मसूरी में छठा हिमपात, कई सड़कें बंद 

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में कई जगह बारिश के आसार, हरिद्वार के स्कूलों में अवकाश घोषित

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की पहाड़ियो ने ओढ़ी बर्फ की चादर, 11 साल बाद टूटा ये रिकॉर्ड

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।