Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Vegetable Price Hike: उत्‍तराखंड में गर्मी ने सब्जियों के दामों में लगाई 'आग', 20 रुपए महंगा हुआ आलू; पढ़ें अपडेट रेट

Vegetable Price Hike इस साल पड़ी भीषण गर्मी ने सब्जियों के दाम बढ़ा दिए हैं। इससे गृहणियों की रसोई अर्थव्यवस्था गड़बड़ा गई है। सब्जियों के भाव बढ़ने से आजकल बाजार में ग्राहकों की कमी नजर आ रही है। सब्जी व्यापारियों का कहना है कि इस साल पड़ी गर्मी के कारण सब्जियों के दामों में उछाल आया है। हल्द्वानी की मंडी से ही सब्जियां महंगी आ रही हैं।

By chandrashekhar diwedi Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 26 Jun 2024 12:22 PM (IST)
Hero Image
Vegetable Price Hike: बरसात के बाद सब्जियों के दामों में कुछ कमी आएगी।

जासं, अल्मोड़ा । Vegetable Price Hike: इस साल पड़ी भीषण गर्मी ने सब्जियों के दाम बढ़ा दिए हैं। इससे गृहणियों की रसोई अर्थव्यवस्था गड़बड़ा गई है। प्री मानसून दस्तक देने के साथ ही अल्मोड़ा में सब्जियों के दाम में भी उछाल आ गया है। सब्जियों के भाव बढ़ने से आजकल बाजार में ग्राहकों की कमी नजर आ रही है।

सामान्य घरों की रसोइयों का स्वाद बिगड़ गया है। महंगी सब्जियों के चलते आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय उत्पाद भी बाजार से गायब ही हैं। बरसात के मौसम के बाद ही स्थानीय उत्पाद बाजार में आएंगे।

सब्जी व्यापारियों का कहना है कि इस साल पड़ी गर्मी के कारण सब्जियों के दामों में उछाल आया है। हल्द्वानी की मंडी से ही सब्जियां महंगी आ रही हैं। उम्मीद है कि बरसात के बाद सब्जियों के दामों में कुछ कमी आएगी।

सब्जी दाम(सात दिन पहले) अब

  • आलू -30 - 50
  • प्याज -40 -50
  • टमाटर -40 -50
  • फूल गोभी -60 -80
  • शिमला मिर्च -70 -100
  • लौकी -40 -50
  • भिंडी -60 -60
  • बैंगन -55 -60
  • कद्दू -50 -60
  • कटहल -40 -50
  • बीन -80 -100
लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें