Move to Jagran APP

सरकारों पर क्षेत्र की अनदेखी का लगाया आरोप, किया प्रदर्शन

कालीगाढ़ पट्टी के लोग फिर सड़क पर उतर आए। अरसे से बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी से आक्रोशित आंदोलनकारियों ने उन्हें मनाने पहुंचे संयुक्त मजिस्ट्रेट की भी एक न सुनी।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Tue, 20 Mar 2018 04:45 PM (IST)
सरकारों पर क्षेत्र की अनदेखी का लगाया आरोप, किया प्रदर्शन
रानीखेत, [जेएनएन]: वर्षों से उपेक्षा की मार झेल रहे कालीगाढ़ पट्टी वाले फिर सड़क पर उतर आए। अरसे से बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी से आक्रोशित आंदोलनकारियों ने उन्हें मनाने पहुंचे संयुक्त मजिस्ट्रेट की भी एक न सुनी। जुलूस प्रदर्शन के बाद बेमियादी धरने पर डटे ग्रामीण राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा व स्वास्थ्य केंद्र की जिद पर अड़े रहे। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने ग्रामीणों की समस्याओं को प्रशासन के समक्ष मजबूती से रखने का भरोसा दिलाया।

कालीगाढ़ विकास समिति के बैनर तले पिछले 11 दिनों से बेमियादी धरने के बावजूद तंत्र ने सुध न ली तो ग्रामीण मंगलवार को फिर सड़क पर उतर आए। उन्होंने अब तक की सरकारों पर क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगा प्रदर्शन किया। जुलूस लेकर कुलेश्वर महादेव मंदिर परिसर स्थित धरना स्थल पर पहुंचे। यहां संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना ने आंदोलनकारियों को मनाने का प्रयास किया पर वह नहीं माने। 

यह भी पढ़ें: पारा चढ़ने के साथ बढ़ने लगा पेयजल संकट

यह भी पढेें: गर्मी शुरू होते ही दून में गहराने लगा पेयजल संकट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।