Uttarakhand News: 1 लाख साधकों का नगर बसाएंगे रामदेव, भारत-नेपाल का कराएंगे योग सम्मेलन, महिलाओं से भी की अपील
योग गुरु बाबा रामदेव आज अल्मोड़ा के चौखुटिया में हैं। वह यहां बाखली के मैदान में आयोजित पतंजलि योग समिति के प्रदेश स्तरीय महासम्मेल शामिल होने पहुंचे हैं। योग गुरु ने महासम्मेलन का शुभारंभ किया फिर नारीशक्ति के साथ योग को गांव गांव तक विस्तार देने को योजना चर्चा की।
By Jagran NewsEdited By: Rajesh VermaUpdated: Sun, 16 Oct 2022 10:18 AM (IST)
जागरण संवाददाता, चौखुटिया (अल्मोड़ा) : अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया में आज योग गुरु बाबा रामदेव (Yoga guru Baba Ramdev) पहुंचे हुए हैं। उन्होंने यहां बाखली के मैदान में पतंजलि योग समिति के प्रदेश स्तरीय महासम्मेल का शुभारंभ किया। इस महासम्मेलन में विभिन्न जिलों से महिला एवं पुरुष साधक भी पहुंचे हैं।
ओलंपिक में भी शामिल होगा योग
योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि योग को खेलो इंडिया में शामिल कर लिया गया है। अब यह ओलंपिक में भी स्थान बनाएगा। उत्तराखंड विश्व का सबसे सुंदर राज्य है तो गिवाड़घाटी चौखुटिया का कोई जवाब नहीं।सनातन धर्म का चल रहा गौरव काल
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि यह सनातन धर्म का गौरव काल है। पूरी दुनिया योग व अध्यात्म का अनुसरण कर रही है। विश्व में एक दिन केवल वैदिक ऋषि धर्म, सनातन व योग रहेगा। तब दुनिया को इसी की जरूरत होगी।
भारत जैसी आजादी कहीं नहीं
बाबा ने कहा कि सांस्कृतिक, वैचारिक, धार्मिक व शैक्षिक आजादी जितनी भारत में है, उतनी दुनिया के किसी देश में नहीं है। अमेरिका में पूरी आजादी है लेकिन वह सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि इस आजादी को परमवैभव के शिखर तक ले जाने के लिए योग, कर्मयोग के जरिये देश को समर्थवान बनाना होगा। कहा कि योग धर्म से मातृशक्ति वैदिक सनातन व ऋषि धर्म को बचाने में अतुलनीय योगदान दे रही है।पतंजलि का उद्देश्य चिकित्सा की गुलामी से मुक्ति
उन्होंने कहा कि योग का दीपक हमेशा जलते रहना चाहिए। पतंजलि का उद्देश्य चिकित्सा की गुलामी से दुनिया को मुक्त करना है। इस दिशा में अभियान चल भी रहा है। पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान से लेकर योग संदेश से लेकर वैचारिक गुलामियों से मुक्ति दिलाने को तत्पर है। बाबा ने कहा कि चौखुटिया में पूरे हिमालय की नारीशक्ति का जुटना गौरव का विषय है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।