Almora Lok Sabha Seat: अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा ने भरा नामांकन, बढ़ी शैक्षिक योग्यता; कोरोना काल में ली स्नातक की डिग्री
Almora Lok Sabha Seat अल्मोड़ा संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी और सांसद अजय टम्टा ने स्नातक कर लिया है। उन्होंने 50वें वर्ष स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ उप्र से बीए पूरा किया। इस साल उन्होंने नामांकन में ग्रेजुएट भरा है जबकि इससे पहले वो शैक्षणिक योग्यता इंटर ही भरते थे। अजय टम्टा ने कोरोना काल में स्नातक की डिग्री ली है।
जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। अल्मोड़ा संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी और सांसद अजय टम्टा ने स्नातक कर लिया है। उन्होंने 50वें वर्ष स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ, उप्र से बीए पूरा किया। सांसद अजय टम्टा ने कृषि इंटर कॉलेज दोफाड़ से 1993 में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद वह सक्रिय राजनीति में उतर गए। 1997 में वह जिला पंचायत उपाध्यक्ष बने, 1999 में जिला पंचायत अध्यक्ष बने।
राज्य बनने के बाद अजय टम्टा ने वर्ष 2002 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सोमेश्वर विधानसभा से चुनाव लड़ा। लेकिन वह हार गए। इसके बाद वह 2007 से भाजपा के टिकट पर सोमेश्वर विधानसभा से चुनाव लड़े और जीते। वर्ष 2009 में उन्हें अल्मोड़ा संसदीय सीट से टिकट दिया गया। लेकिन वह चुनाव हार गए।
लगातार अल्मोड़ा से दर्ज की जीत
वर्ष 2012 में अजय टम्टा दोबारा सोमेश्वर विधानसभा से चुनाव जीते। मोदी लहर में वह 2014 व 2019 में लगातार अल्मोड़ा संसदीय सीट से चुनाव जीते। इन सभी चुनावों में शपथ पत्र में भरी गई शैक्षिक योग्यता इंटर ही थी। वर्ष 2019 में पूरे विश्व में कोरोना महामारी फैलनी शुरू हुई। वर्ष 2020 में भारत भी इसकी चपेट में आया।लॉकडाउन में पूरी की स्नातक की पढ़ाई
लॉकडाउन के दौरान सांसद अजय टम्टा ने स्नातक की पढ़ाई की और उनकी मेहनत रंग लाई। वर्ष 2023 में उन्होंने बैचलर ऑफ आर्ट से ग्रेजुएशन पूरा करने में सफलता पाई। अब साल 2024 में अजय टम्टा एक बार फिर से चुनावी मैदान में हैं।यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: ईवीएम पर साफ न दिखने पर अब मतदाता को नहीं होना होगा परेशान, उपलब्ध कराए जाएंगे लेंस