Almora Bus Accident: उत्तराखंड में खाई में गिरी 63 लोगों से भरी बस, चारों ओर बिखरे पड़े दिखे शव; तस्वीरें व वीडियो
Almora Bus Accident उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक भीषण बस दुर्घटना में 36 यात्रियों की मौत की सूचना है और 27 यात्री घायल हो गए। बस में 63 यात्री सवार थे और यह सल्ट व रामनगर की सीमा से लगे मारचूला क्षेत्र के कृपी गांव के पास बदनगढ़ नाले की ओर पलट गई। पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू कार्य किया।
जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। Almora Bus Accident: सोमवार की सुबह उत्तराखंड के लिए बुरी खबर लेकर आई। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा हो गया। जिससे पूरे राज्य में शोक व्याप्त हो गया।
सल्ट तहसील के मारचूला स्थित कूपी गांव के पास बस खाई में नदी की ओर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। लीखाल से रामनगर आ रही बस में 63 यात्री सवार थे। हादसे में 36 लोगों की मौत हुई है। वहीं 27 लोग घायल हैं। पुलिस, प्रशासन ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू कार्य किया।
सोमवार सुबह करीब आठ बजे रामनगर की ओर को जा रही थी। मारचूला के पास पहुंचने पर अनियंत्रित होकर करीब सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि अल्मोड़ा व रामनगर से एंबुलेंस भेजी गई। राहत बचाव का तेजी से किया गया। रामनगर व हल्द्वानी के अस्पतालों में घायलों के उपचार के लिए व्यवस्था की गई।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह गौलीखाल (गढ़वाल)से रामनगर के लिए एक गढ़वाल मोटर्स की यह बस रवाना हुई थी। सल्ट व रामनगर की सीमा से लगे मरचूला क्षेत्र के कृपी गांव के पास यात्रियों से भरी बस बदनगढ़ नाले की ओर पलट गई। रेस्क्यू कार्य किया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Update: देहरादून में सुबह हल्का कुहासा छाने की आशंका, तीन जिलों में बारिश के आसारउत्तराखंड में सोमवार सुबह बड़ा बस हादसा हुआ। अल्मोड़ा जिले में सल्ट तहसील के मारचूला स्थित कूपी गांव के पास रानीखेत जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में 20 से अधिक लोगों के मौत की सूचना मिल रही है।#amloraaccident #almorabusaccident pic.twitter.com/dmJbxHGNo3
— Neha Bohra (@neha_suyal) November 4, 2024