Move to Jagran APP

Almora Bus Accident: जोर की आवाज हुई और पलक झपकते ही गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, मची चीख पुकार

Almora Bus Accident उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक भीषण बस दुर्घटना में 36 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा सल्ट के कूपी क्षेत्र में हुआ। बस में सवार प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक जोरदार आवाज के बाद बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कई परिवारों की खुशियां मातम में बदल गई हैं। घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

By santosh bisht Edited By: Nirmala Bohra Updated: Mon, 04 Nov 2024 05:02 PM (IST)
Hero Image
Almora Bus Accident: कई घायलों की स्थिति गंभीर। जागरण
संस, जागरण अल्मोड़ा। Almora Bus Accident: सल्ट के कूपी क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में 36 लोग अपनी जान गंवा बैठे। कई परिवारों की खुशियां पल भर में मातम में बदल गई। बस में बैठे प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो एक जोर की आवाज आई और बस अनियंत्रित होकर पलक झपकते ही गहरी खाई में जा गिरी।

जब तक चालक कुछ समझ पाता तब तक बस हादसे का शिकार हो गई। पलभर में 36 यात्री मौत के मुंह में समा गए, जबकि घायल लोगों की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Update: देहरादून में सुबह हल्का कुहासा छाने की आशंका, तीन जिलों में बारिश के आसार

लोगों की जान पर भारी चालक की लापरवाही

हर रोज की तरह पौड़ी जिले के नैनीडांडा ब्लाक स्थित बारातकिनाथ से गढ़वाल मोटर्स की बस सोमवार सुबह यात्रियों को लेकर रामनगर को रवाना हुई। बस में अधिकांश लोग दीपावली के बाद खुशी-खुशी अपने कार्यस्थल को लौट रहे थे। लेकिन कार्यस्थल पहुंचने से पहले ही लोग मौत के मुंह में समा गए।

लगातार यात्रियों को बस में बैठाते चला चालक

चालक की लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक सवारी पूरी होने के बाद भी लगातार यात्रियों को बस में बैठाते चला गया। जिससे बस हादसे का शिकार हो गई।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Crime: सात साल की बच्ची को टॉफी का लालच देकर अपने कमरे में ले गया अधेड़, हैवानियत की हद की पार

शवों को देख सिहर उठे लोग

कूपी के पास बस दुर्घटनाग्रस्त में 36 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद रेस्क्यू के लिए पहुंचे ग्रामीण वहां शवों को देख सिहर उठे। जबकि बस के परखच्चे उड़ गए। इससे बस के अंदर फंसे घायलों और मृतकों को निकालने में रेस्क्यू टीम को भारी मशक्कत करनी पड़ी।

बस काटकर निकाले अंदर फंंसे हुए शव

बस को काटकर अंदर फंसे शवों और घायलों को निकला गया। सूचना के बाद मृतकों के स्वजन में कोहराम मच गया। कई मृतकों के स्वजन सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए। जबकि हादसे में अपनों को खोने का दर्द लिए लोगों की हादसे स्थल पर चीख पुकार मच गई।

एसडीएम को दिए घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश

पौड़ी: अल्मोड़ा जनपद के मर्चूला के समीप हुए भीषण बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने जिला आपदा परिचालन केंद्र में अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होने उप जिलाधिकारी लैंसडाउन तथा एसडीएम चौबट्टाखाल को तत्काल घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए। कहा कि जिला प्रशासन से लगातार संपर्क बना हुआ है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ, डीडीएमओ दीपेश काला आदि मौजूद रहे। बैठक के डीएम भी रांसी हेलीपेड से प्रभावित स्थल की ओर से रवाना हो गए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।