Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

PM Modi to visit Uttarakhand: प्रधानमंत्री देंगे 42 सौ करोड़ की योजनाओं की सौगात, गूंजी में करेंगे चर्चा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अक्टूबर को पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा पहुंचेंगे। वह आदि कैलास और जागेश्वर धाम में दर्शन और पूजन के साथ ही उत्तराखंड को 4200 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात भी देंगे। यह दौरा सामरिक के साथ ही आध्यात्मिक रूप से भी महत्वपूर्ण होगा। चीन-नेपाल सीमा से लगे पिथौरागढ़ के साथ ही अल्मोड़ा के लिए विकास के नए द्वार भी खुलेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Tue, 10 Oct 2023 09:42 PM (IST)
Hero Image
प्रधानमंत्री मोदी 12 अक्टूबर को उत्तराखंड को 4200 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात देंगे।

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अक्टूबर को पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा पहुंचेंगे। वह आदि कैलास और जागेश्वर धाम में दर्शन और पूजन के साथ ही उत्तराखंड को 4200 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात भी देंगे। यह दौरा सामरिक के साथ ही आध्यात्मिक रूप से भी महत्वपूर्ण होगा। चीन-नेपाल सीमा से लगे पिथौरागढ़ के साथ ही अल्मोड़ा के लिए विकास के नए द्वार भी खुलेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम के दौरे से पिथौरागढ़ को विश्व पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान मिलेगी।

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार नरेन्द्र मोदी 12 अक्टूबर को सुबह 8:30 बजे पिथौरागढ़ जिले के ज्योलिंगकोंग पहुंच पार्वती कुंड का दर्शन और पूजन करेंगे। इसके बाद वह आदि कैलास के दर्शन करेंगे। करीब 9:30 बजे वह उच्च हिमालयी गांव गुंजी पहुंच स्थानीय निवासियों से वार्ता कर उनके उत्पाद और पारंपरिक कला प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इसके बाद सेना, आइटीबीपी व बीआरओ के जवानों से मिल उनका उत्साह बढ़ाएंगे।

सीमा की सुरक्षा में आने वाली चुनौतियों के बारे में भी जानेंगे। करीब 12 बजे वह अल्मोड़ा जिले के विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम पहुंचेंगे। यहां से प्रधानमंत्री अपराह्न ढाई बजे फिर पिथौरागढ़ लौटेंगे, जहां वह ग्रामीण विकास, रोड, विद्युत, सिंचाई, पेयजल, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन से जुड़ी 4200 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर जनसभा को संबोधित करेंगे। इधर, तैयारियों का जायजा लेने पिथौरागढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दौरा सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण दो अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से लगे पिथौरागढ़ के लिए महत्वपूर्ण है।

पीएम के दौरे से पिथौरागढ़ के पर्यटन को देश-विदेश में एक अलग पहचान मिलेगी। पीएम के नेतृत्व में पहले चरण में केदारखंड (गढ़वाल) में विकास कार्य हुए हैं और अब मानसखंड (कुमाऊं) में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के कार्य होंगे।

यह भी पढ़ें: PM Modi Visit: पिथौरागढ़ को विश्व पर्यटन मानचित्र पर मिलेगी नई पहचान, मुख्यमंत्री धामी ने परखी तैयारियां

इन विकास कार्यों का लोकार्पण

  • प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनीं 67 ग्रामीण सड़कों और 25 ब्रिज
  • नौ जिलों में निर्मित नौ खंड विकास कार्यालय
  • केंद्रीय सड़क निधि से उच्चीकरण होने वाली कौसानी-बागेश्वर, धारी-डोबा-गिरिछीना व नगला-किच्छा रोड
  • अल्मोड़ा जिले के पेटशाल-पनुवानौला-दन्या रोड को राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 309बी) व टनकपुर-चल्थी (एनएच 125) का उच्चीकरण।
  • पेयजल से जुड़ी तीन परियोजनाएं, 38 पंपिंग योजनाएं, 419 गुरुत्वाकर्षण जलापूर्ति योजनाएं और तीन ट्यूबवेल आधारित जल आपूर्ति योजनाएं।
  • पिथौरागढ़ की थरकोट कृत्रिम झील
  • 132 केवी की पिथौरागढ़-लोहाघाट पावर ट्रांसमिशन लाइन
  • प्रदेश के 39 पुल और विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित उत्तराखंड आपदा रिकवरी परियोजना के तहत बनाया गया उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) भवन।

यह भी पढ़ें: Dehradun News: उत्तराखंड में 758 करोड़ की लागत से संवरेंगे वाइब्रेंट विलेज, 51 गांवों के लिए कार्ययोजना तैयार

इनका करेंगे शिलान्यास

  • 21,398 पाली हाउस
  • राष्ट्रीय राजमार्ग उच्चीकरण की पांच परियोजनाएं
  • देहरादून में राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र का उन्नयन
  • नैनीताल के बलियानाला का भूस्खलन रोकथाम प्रोजेक्ट
  • आग, स्वास्थ्य और वन से संबंधित अन्य बुनियादी ढांचे में सुधार योजनाएं
  • राज्य भर के 20 माडल डिग्री कालेजों में छात्रावास और कंप्यूटर लैब का विकास
  • अल्मोड़ा के सोमेश्वर में 100 बिस्तरों वाला उप जिला अस्पताल
  • चंपावत में 50 बिस्तरों वाला अस्पताल
  • हल्द्वानी स्टेडियम
  • नैनीताल में एस्ट्रोटर्फ हाकी मैदान
  • हलद्वानी में पेयजल परियोजना
  • रुद्रपुर में वेलोड्रोम स्टेडियम
  • जागेश्वर धाम, हाट कालिका और नैना देवी सहित मंदिरों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए मानसखंड मंदिर माला मिशन योजना
  • ऊधम सिंह नगर के सितारगंज में 33/11 केवी उपकेंद्र के निर्माण कार्य
आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर