Move to Jagran APP

Uttarakhand Bus Accident: अल्मोड़ा में ओवरलोड बस खाई में गिरी, 36 की मौत; हादसे में मरने वाले अधिकतर युवा

Almora Accident News उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड की एक बस कमानी पट्टा टूटने से अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बस में 60 यात्री सवार थे जिनमें से अधिकांश युवक और युवतियां थीं।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Tue, 05 Nov 2024 04:46 AM (IST)
Hero Image
अल्मोड़ा के सल्ट तहसील स्थित कूपी के पास हुए हादसे की तस्वीरें। जागरण
जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। कमानी पट्टा टूटने से जीएमओयू की ओवरलोड बस सल्ट तहसील स्थित कूपी के पास अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर खाई में जा गिरी। बस में 60 यात्री सवार थे, जिसमें से 36 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि दुर्घटना में 24 यात्री गंभीर रूप घायल हो गए। घायलों का नैनीताल जिले के उपजिला अस्पताल, रामनगर, तीन गंभीर को हेलीकाप्टर से एम्स ऋषिकेश व एक का एसटीएच हल्द्वानी में इलाज चल रहा है। 

मृतकों को चार लाख व घायलों को इलाज के लिए एक-एक लाख

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्रवाई करते हुए पौड़ी और अल्मोड़ा के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित कर दिया है। सीएम ने मृतकों को चार लाख व घायलों को इलाज के लिए एक-एक लाख देने की घोषणा की है। घटना की जांच के लिए कुमाऊं कमिश्नर, परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया है। मृतकों में 27 पुरुष व 9 महिलाएं हैं।

कैसे हुआ हादसा

सोमवार की सुबह छह बजे गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड की एक बस संख्या यूके12पीए- 0061 पौड़ी जिले के नैनीडांडा ब्लाक स्थित के बारातकिनाथ से 60 यात्रियों को लेकर रामनगर के लिए रवाना हुई थी।

अधिकतर यात्री दीपावली की छुट्टी में घर आये थे और वह अपने कार्य क्षेत्र को लौट रहे थे। सुबह करीब आठ बजे अल्मोड़ा-रामनगर स्टेट हाईवे पर ज्यूखड़ाचौड़ा बैंड के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी ओवरलोड थी। गाड़ी में कुछ जोर से आवाज आई। शायद कमानी पट्टा टूट गया हो। जिसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। घटना के बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, डीएम आलोक पांडे, एसएसपी देवेंद्र पींचा मौके पर पहुँचे।

कूपी क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसा कई परिवारों को कभी ना भूलने वाला गम दे गया। वहीं हादसे में मृतकों और घायलों में अधिकतर युवा शामिल है। जबकि हादसे में बराथ मल्ला निवासी पांच वर्षीय आरव, पुत्र दीपक सिंह की भी मौत हो गई।

सल्ट में सोमवार को हुए सड़क हादसे में बस में 60 से अधिक लोग सवार थे। जिसमें दुर्घटना में मरने वालों में 10 महिलाएं और 26 पुरुष शामिल हैं। मरने वालों पांच साल के मासूम समेत 76 साल के बुजुर्ग शामिल हैं। वहीं मरने वालों में धूमाकोट क्षेत्र के सबसे अधिक लोग हैं। वहीं मरने वालों में 18 से कम उम्र के छह युवा शामिल हैं।

बस में थे केवल छह बुजुर्ग सवार

सल्ट में जो बस हादसे का शिकार हुई, उस बस में अधिकांश युवक और युवतियां सवार थी। जबकि बस में केवल छह बुजुर्ग ही सवार थे। युवाओं से भरी इस बस में किसी ने भी यदि चालक का कड़ाई से विरोध किया होता तो शायद 36 लोगों की जान बच सकती थी। लेकिन बस ओवरलोड के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

घटनास्थल कूपी पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री

सल्ट में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा दिल्ली से घटना स्थल कूपी पहुंचे। यहां मौका मुआयना किया। अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। कहा कि घायलों को उचित उपचार मिले इसके लिए सरकार पूरी तरह प्रयासरत हैं।

यह भी पढ़ें: Almora Bus Accident: जोर की आवाज हुई और पलक झपकते ही गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, मची चीख पुकार

यह भी पढ़ें: Almora Bus Accident: उत्‍तराखंड में खाई में गिरी 63 लोगों से भरी बस, चारों ओर बिखरे पड़े दिखे शव; तस्‍वीरें व वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।