Move to Jagran APP

Bageshwar News: बागेश्वर में धूमधाम से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस, बच्चों ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

Bageshwar News उत्तराखंड का बागेश्वर 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभक्ति में डूबा नजर आया। नुमाइशखेत मैदान पर जिलाधिकारी अनुराधा ध्वजारोहरण किया। राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिव लाल वर्मा की वीरांगना नंदी वर्मा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लक्ष्मण सिंह की वीरांगना भगवती देवी को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

By ghanshyam joshiEdited By: Swati SinghPublished: Wed, 16 Aug 2023 12:45 PM (IST)Updated: Wed, 16 Aug 2023 12:45 PM (IST)
बागेश्वर में धूमधाम से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस, बच्चों ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

बागेश्वर, जागरण संवाददाता। देश भर में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास साथ मनाया गया। उत्तराखंड में भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। बागेश्वर में 77 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वरिष्ठ नागरिकों ने प्रभारी फेरी निकाली। इस खास मौके पर नुमाइशखेत मैदान पर ध्वजारोहण किया गया। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति के गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। रंग बिरंगे कपड़ों में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।

नुमाइशखेत मैदान पर जिलाधिकारी अनुराधा ध्वजारोहरण किया। राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिव लाल वर्मा की वीरांगना नंदी वर्मा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लक्ष्मण सिंह की वीरांगना भगवती देवी को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

छात्रों को किया गया सम्मानित

हाइस्कूल बोर्ड परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विवेकानंद इंटर कालेज की ज्योति जोशी और जीआइसी पोथिंग के जीवन जोशी, इंटरमीडिएट में जीआइसी कांडा की छात्रा प्रिया पांडे, विवेकानंद इंटर कालेज के मनमोहन बिष्ट के साथ सीबीएसई बोर्ड में आनंदी एकेडमी के चंद्र प्रकाश खेतवाल, इंटरमीडिएट में महर्षि विद्या मंदिर के लोकेश मेहरा को सम्मानित किया गया। सुंदर देशभक्त गीतों, नाटकों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतीकरण के लिए पुरस्कार दिए।

जिलाधिकरी अनुराधा पाल और पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने शहीद स्मारक पर बलिदानियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इससे पर जिलाधिकारी कार्यालय, पुलिस लाइन, विकास भवन और तहसील परिसर पर ध्वजारोहण किया गया।

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, उपजिलाधिकारी हरगिरि, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, अंकित कंडारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा. डीपी जोशी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. हरीश पोखरिया, वरिष्ठ कोषाधिकारी इंदर सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या यहां मौजूद रहे।

इनके अलावा मुख्य कृषि अधिकारी डा. गीतांजलि बंगारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन आदि उपस्थित थे। संचालन राजीव जोशी और दीप जोशी ने किया। उधर, कपकोट, गरुड़, काफलीगैर, दुग नाकुरी, शामा और कांडा तहसील में भी स्वतंत्रता दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुए।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.