Almora Bus Accident: यात्रीगण कृपा ध्यान दें! ओवर लोडिंग पर इस नंबर में करें कॉल
Almora Bus Accident अल्मोड़ा बस दुर्घटना के बाद प्रशासन सख्त हुआ है। ओवरलोडिंग पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने यात्रियों से 112 पर कॉल करने की अपील की है। थाना चौकी प्रभारियों को वाहन चेकिंग अभियान में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं। यात्रियों की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। वाहन चालकों और परिचालकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जागरण संवाददाता, बागेश्वर। Almora Bus Accident: पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकना प्राथमिकता है। यात्रियों की जागरूकता से भी वाहन दुर्घटनाएं रोकी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि यदि चालक परिचालक क्षमता से अधिक सवारी बैठाते हैं, तो यात्री 112 डायल कर सकते हैं।
उनकी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई जिला पुलिस करेगी। उन्होंने थाना, चौकी प्रभारियों को वाहन चेकिंग अभियान में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं।
वाहनों की ताबड़तोड़ चेकिंग
अल्मोड़ा के मारचूला बस दुर्घटना के बाद शासन प्रशासन जागा है। वाहनों की ताबड़तोड़ चेकिंग हो रही है। जिससे वाहन चालकों तथा परिचालकों में हड़कंप मचा है। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने यात्रियों से112 में ओवर लोडिंग की सूचना देने का आह्वान कर दिया है। जिससे दुर्घटनाओं को होने से रोका जा सकेगा।यह भी पढ़ें- Uttarakhand Tourism: उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए नया ठिकाना, गढ़वाल के 52 गढ़ों से परिचित होंगे सैलानी
ओवर लोडिंग के विरुद्ध लगातार अभियान
एसपी ने कहा कि जिले में ओवर लोडिंग के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। यात्री, वाहन चालकों को यातायात नियमों से जागरूक किया जा रहा है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।ओवर लोडिंग में काटे चालान
प्रभारी एआरटीओ हरीश रावल ने बताया कि ओवर लोडिंग में लगातार चालान किए जा रहे है। 2021 में 63, 2022 में 159, 2023 में 117 तथा इस वर्ष अभी तक 164 वाहनों का चालान किया गया है। जिले मे ब्लैक स्पाट नहीं हैं। वाहन चालकों के साथ ही अब यात्रियों को भी जागरूक किया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।