Move to Jagran APP

Almora Bus Accident: यात्रीगण कृपा ध्यान दें! ओवर लोडिंग पर इस नंबर में करें कॉल

Almora Bus Accident अल्मोड़ा बस दुर्घटना के बाद प्रशासन सख्त हुआ है। ओवरलोडिंग पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने यात्रियों से 112 पर कॉल करने की अपील की है। थाना चौकी प्रभारियों को वाहन चेकिंग अभियान में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं। यात्रियों की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। वाहन चालकों और परिचालकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

By ghanshyam joshi Edited By: Nirmala Bohra Updated: Thu, 07 Nov 2024 03:04 PM (IST)
Hero Image
Almora Bus Accident: अल्मोड़ा के मारचूला बस दुर्घटना के बाद शासन प्रशासन जागा। जागरण
जागरण संवाददाता, बागेश्वर। Almora Bus Accident: पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकना प्राथमिकता है। यात्रियों की जागरूकता से भी वाहन दुर्घटनाएं रोकी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि यदि चालक परिचालक क्षमता से अधिक सवारी बैठाते हैं, तो यात्री 112 डायल कर सकते हैं।

उनकी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई जिला पुलिस करेगी। उन्होंने थाना, चौकी प्रभारियों को वाहन चेकिंग अभियान में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं।

वाहनों की ताबड़तोड़ चेकिंग

अल्मोड़ा के मारचूला बस दुर्घटना के बाद शासन प्रशासन जागा है। वाहनों की ताबड़तोड़ चेकिंग हो रही है। जिससे वाहन चालकों तथा परिचालकों में हड़कंप मचा है। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने यात्रियों से112 में ओवर लोडिंग की सूचना देने का आह्वान कर दिया है। जिससे दुर्घटनाओं को होने से रोका जा सकेगा।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Tourism: उत्‍तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए नया ठिकाना, गढ़वाल के 52 गढ़ों से परिचित होंगे सैलानी

ओवर लोडिंग के विरुद्ध लगातार अभियान

एसपी ने कहा कि जिले में ओवर लोडिंग के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। यात्री, वाहन चालकों को यातायात नियमों से जागरूक किया जा रहा है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

ओवर लोडिंग में काटे चालान

प्रभारी एआरटीओ हरीश रावल ने बताया कि ओवर लोडिंग में लगातार चालान किए जा रहे है। 2021 में 63, 2022 में 159, 2023 में 117 तथा इस वर्ष अभी तक 164 वाहनों का चालान किया गया है। जिले मे ब्लैक स्पाट नहीं हैं। वाहन चालकों के साथ ही अब यात्रियों को भी जागरूक किया जा रहा है।

सल्ट बस हादसे के बाद भी नहीं टूट रही एनएच प्रशासन की नींद

गरमपानी : सल्ट ब्लॉक के कुपी बस हादसे के बाद भी तंत्र नींद से नहीं जाग रहा। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर ही कदम कदम पर बड़ी घटना का अंदेशा मंडरा रहा है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। अतिसंवेदनशील दोपांखी, भोर्या बैंड समेत तमाम स्थानों पर सुरक्षित यातायात के उपाय नदारद है। पर्यटक व यात्री जान हथेली पर रख आवाजाही को मजबूर हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें- देश में पहली बार साल की नर्सरी तैयार, Delhi-Dehradun Expressway के लिए काटे गए 11 हजार पेड़ों की कमी होगी पूरी

कुमाऊं के महत्वपूर्ण हाईवे में शुमार अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर रोजाना सुबह से शाम तक सैकड़ों वाहन आवाजाही करते हैं। वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है बावजूद हाईवे के हालात बद से बद्तर हो चुके हैं। अतिसंवेदनशील भोर्या बैंड क्षेत्र में सप्ताह भर पूर्व कार के कोसी नदी क्षेत्र की ओर गिरने के बाद भी सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए जा सकें है वहीं दो पांखी व पाडली तथा रातीघाट क्षेत्र में भी सुरक्षा उपाय नदारद है।

लगातार खतरा बढ़ने के बावजूद अनदेखी किए जाने पर एनएच प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पूर्व में हाईवे पर जहां लोग जान गंवा चुके हैं वहां भी आज तक एनएच विभाग सुध नहीं ले सका है जिस कारण अनहोनी का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

व्यापारी नेता गजेंद्र सिंह नेगी, मनीष तिवारी, भैरव नैनवाल, मनोज नैनवाल, पंकज नेगी, विरेन्द्र सिंह बिष्ट आदि ने एनएच प्रशासन पर कुम्भकरणी नींद में होने का आरोप लगाया है। खतरे वाले स्थानों पर कभी भी बड़ी घटना सामने आने का अंदेशा भी जताया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।