Move to Jagran APP

खुशखबरी: आशा कार्यकर्ताओं के प्रोत्साहन भत्ते में होगा इतना इजाफा, जानिए

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बागेश्वर जिले में अटल आयुष्मान योजना और ड्रिकिंग वाटर योजना का शुभारंभ किया।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sun, 27 Jan 2019 08:48 PM (IST)
Hero Image
खुशखबरी: आशा कार्यकर्ताओं के प्रोत्साहन भत्ते में होगा इतना इजाफा, जानिए
बागेश्वर, जेएनएन। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कहा कि प्रदेश की आशा कार्यकर्ताओं के प्रोत्साहन भत्ते में एक हजार रुपये की वृद्धि की जाएगी। पहाड़ से पलायन रोकने और स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार ठोस कार्य योजना बना रही है। उत्तराखंड में भी अब सामान्य वर्ग के आॢथक रुप से पिछड़े लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।

गरुड़ के मिनी स्टेडियम पुरड़ा में पत्रकारों से वार्ता में यह पूछे जाने पर कि एचडीआई के आॢथक सर्वेक्षण में विकास में पहाड़ के जिले पिछड़े हैं। क्या सरकार के पास कोई विजन है। उत्तर में सीएम ने कहा कि सरकार स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित कर रही है। इन्वेस्टर्स समिट से निवेश के द्वार खुले हैं। करोड़ों के उद्योग लगने शुरु हो गए हैं। अब युवाओं के लिए रोजगार की कोई दिक्कत नहीं है। सीएम ने कहा कि सरकार शहीद सैनिकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी देगी।

राज्य के नब्बे फीसदी गांवों में जुलाई 2019 तक इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराई जाएगी साथ ही कौसानी की बंद पड़ी चाय फैक्ट्री को जल्द खोला जाएगा। इस दौरान  उन्होंने प्रदेश की सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए। नहरों में यदि विभाग ने पानी नहीं चलाया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार दूरस्थ क्षेत्रों में एयर एंबुलेंस चलेगी ताकि किसी के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न हो।  

यह भी पढ़ें: गोल्डन कार्ड बनाने को फजीहत, खड़े रहे लोग; बैठ गया सर्वर

यह भी पढ़ें: महिला चिकित्सालय में दो बेसिक हेल्थ वर्कर पर सात का भार, मरीज परेशान

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू से अब तक 12 मौत, कारगर नहीं हो रही वैक्सीन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।