बागेश्वर उपचुनाव: विधानसभा उपचुनाव के लिए काउंटडाउन शुरू, बूथों के लिए रवाना मतदान पार्टियां; तैयारी पूरी
Bageshwar By-Election अनुसूचित जाति आरक्षित विधानसभा उपचुनाव के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है। सभी मतदान पार्टियां बूथों के लिए रवाना हो गईं हैं। 188 पोलिंग पार्टियों को जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने डिग्री कालेज मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रथम मतदान पार्टी अपने गंतव्य को सुबह 8.20 बजे रवाना हुई। जबकि सभी पोलिंग पार्टियां लगभग 11 बजे तक अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हो गई हैं।
By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Mon, 04 Sep 2023 03:00 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बागेश्वर: Bageshwar By-Election: अनुसूचित जाति आरक्षित विधानसभा उपचुनाव के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है। सभी मतदान पार्टियां बूथों के लिए रवाना हो गईं हैं। 188 पोलिंग पार्टियों को सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने डिग्री कालेज मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रथम मतदान पार्टी अपने गंतव्य को सुबह 8.20 बजे रवाना हुई। जबकि सभी पोलिंग पार्टियां लगभग 11 बजे तक अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हो गई हैं।
निर्वाचन जोन को तीन जोन व 28 सेक्टरों में गया बांटा
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं सफलता पूर्वक मतदान कराने के लिए निर्वाचन क्षेत्र को तीन जोन और 28 सेक्टरों में बांटा गया है। सभी सेक्टरों मजिस्ट्रेट अपने-अपने मतदान पार्टियों के बूथ पर पहुंचने की सूचना अनिवार्य रूप से जिला कंट्रोल रूम और आरओ को देना सुनिश्चित करेंगे।पूरे निर्वाटन प्रक्रिया में किया गया है टेक्नालाजी का इस्तेमाल
पूरे निर्वाचन प्रक्रिया में टेक्नालाजी का इस्तेमाल करते हुए ईवीएम मशीन की मानिटनिंग के लिए मतदान कार्मिकों के वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया हैं, जिससे उनके संचरण की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त होगी। वहीं, मतदान दिवस के दिन समस्त पीठासीन अधिकारियों के मोबाइल में पोल डे-मानिटरिंग सिस्टम (पीडीएमएस) अपलोड किया गया है, जिसके माध्यम से वह मतदान प्रारंभ होने के साथ ही प्रत्येक दो घंटे मतदान की सूचना देंगे।
जोनल मजिस्ट्रेट की भी की जा रही जीपीएस ट्रैकिंग
सेक्टर और जोनल की जीपीएस ट्रैकिंग जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान पार्टियों के साथ ही सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट की जीपीएस ट्रैकिंग भी की जा रही है। उन्होंने बूथों को प्रस्थान से पूर्व मतदान कार्मिकों से कहा कि मतदाता सूची, मतदान रजिस्टर, सील, टैग और महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि सामग्री भली-भांति जांचने के बाद ही प्रस्थान करें।बूथों में पूरी कर ली गई है मतदान की तैयारी
सभी टीमें बूथों में पहुंचकर मतदान की तैयारी भी पूरी कर लें। ताकि सुबह के समय से माक पोल और मतदान प्रारंभ किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी मतदान कार्मिक अपने-अपने बूथों पर ही रात विश्राम करेंगे। किसी का भी आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।