Move to Jagran APP

25 KM के बाद बीच राह खत्म हो गया रोडवेज बस का तेल, ठंड में सिकुड़ते रहे यात्री, बागेश्वर से जा रहे थे देहरादून

Roadways bus oil ran out in Bageshwar परिचालक के अनुसार बस में 13 यात्री थी। गरुड़ पहुंचने से पहले चढ़ाई में बस एयर लेने लगी और बीच सड़क पर रुक गई। बस का बोनट खोला तो जांच के बाद पता चला कि तेल का पाइप फटा है।

By Jagran NewsEdited By: Rajesh VermaUpdated: Sat, 26 Nov 2022 02:54 PM (IST)
Hero Image
पेट्रोल पंप से तेल भराकर रोडवेज गंतव्य को रवाना हो सकी।
बागेश्वर, जागरण संवाददाता : Roadways bus oil ran out in Bageshwar :बागेश्वर बस अड्डे से देहरादून के लिए निकली रोडवेज बस बीच रास्ते में ही फंस गई। करीब 25 किमी चलने के बाद बस का तेल खत्म हो गया था, जिसके कारण उसके पहिए वहीं थम गए। चालक और परिचालक बस से बाहर उतरे। उन्होंने चेक किया तो तेल का पाइप फटा था, जिसके कारण पूरा तेल सड़क पर बह गया था। इस दौरान बस में बैठे यात्री ठिठुरन भरी ठंड में लगभग डेढ़ घंटे तक परेशान रहे। हालांकि बाद में पेट्रोल पंप से तेल भराकर रोडवेज गंतव्य को रवाना हो सकी।

बस में थे 13 यात्री

बागेश्वर बस डिपो अभी केवल नाम का है। यहां बसों के पंप और मरम्मत आदि की जांच नहीं हो पा रही है। अधिकतर बसें भी दूसरे डिपो से संचालित हो रही हैं। शनिवार को बागेश्वर से देहरादून के लिए सुबह पांच बजे रोडवेज की बस रवाना हुई। परिचालक के अनुसार, बस में 13 यात्री थी। गरुड़ पहुंचने से पहले चढ़ाई में बस एयर लेने लगी और बीच सड़क पर रुक गई। चालक-परिचालक ने बस का बोनट खोला और पंप को चेक किया तो जांच के बाद पता चला कि तेल का पाइप फटा है। इससे पूरा तेल सड़क पर गिर गया है।

160 लीटर आता है तेल

रोडवेज डिपो के कर्मचारी षष्टी उपाध्याय ने बताया कि बस की टंकी में 160 लीटर तेल आता है। डिपो से सुबह बस निकली और लगभग 25 किमी जाने पर तेल खत्म हो गया। उन्होंने बताया कि पाइप फटा होने के कारण तेल बह गया था। बाद में पाइप बदला गया और तेल भरा कर बस रवाना हो सकी। इस कारण लगभग डेढ़ घंटा बस लेट हुई।

ठंड में सिकुड़ जाती है पाइप

इधर, रोडवेज डिपो प्रभारी धीरज कुमार वर्मा ने कहा कि ठंड के कारण पाइप सिकुड़ जाते हैं। जिसके कारण वह फट सकता है। इस बस में भी यही हुआ होगा। हालांकि इस मामले की डिपो जांच करेगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।