बागेश्वर के बैजनाथ झील में अप्रैल से शुरू होगा नौकायन
बागेश्वर जिला स्थित बैजनाथ झील में अप्रैल से नौकायन शुरू होगा।
By JagranEdited By: Updated: Mon, 01 Feb 2021 08:46 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बागेश्वर : बैजनाथ झील में अप्रैल से नौकायन शुरू होगा। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने छह नावों के संचालन को सहमति प्रदान कर दी है। उन्होंने कार्यदायी संस्था निर्माण निगम को 67 लाख रुपये भी हस्तांतरित कर दिए हैं। इससे नौकायन, रेस्टोरेंट, ओपन एमपीथिएटर आदि गतिविधियां संचालित हो सकेंगी।
सोमवार को जिला सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकाधिक रोजगार सृजित करना उनकी प्राथमिकता है। साहसिक खेल और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने जिला साहसिक खेल प्रबंधन समिति की बैठक में बैजनाथ झील में नौकायन, रेस्टोरेंट और ओपन एमपीथिएटर की गतिविधियां संचालित करने के लिए कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग को 67 लाख रुपये हस्तांरित किए। साथ ही मार्च तक निर्माण कार्य पूरा करने के लिए कहा। बैठक में निर्णय लिया गया कि बैजनाथ झील की क्षमता के अनुरूप छह नावें चलाई जाएंगी। एक नाव में चार लोग बैठ सकेंगे। कम से कम 50 प्रतिशत रोजगार स्थानीय लोगों को मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपात काल में रेस्क्यू वाहन और फस्टऐड की भी व्यवस्था की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि 15 जून से 30 सितंबर तक मानसून अवधि में नौकायन पर रोक होगी। वोटिग फर्म के पास साहसिक पर्यटन, स्वीमिग, रेस्क्यू आदि के प्रमाणपत्र भी उपलब्ध होने चाहिए। इसके अलावा लाइफ जैकेट, पर्यटकों का जीवन बीमा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जरूरी होंगे। उन्होंने कहा कि मानकों का पालन नहीं होने पर संबंधित फर्म का टेंडर निरस्त कर दिया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, प्रभागीय वनाधिकारी बीएस शाही, उपजिलाधिकारी गरुड़ जयवर्धन शर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ती चंद्र आर्य, अधिशासी अभियंता सिचाई एके जोन, रमेश चंद्रा, पूरन चंद्र उप्रेती, डा. सुनील कुमार आदि मौजूद थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।