बागेश्वर के बदियाकोट, लीती मां भगवती मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
बागेश्वर के मां भगवती मंदिर बदियाकोट पोथिग लीती आदि स्थानों पर आयोजित मेले में श्रद्धालु उमड़ पड़े।
जागरण संवाददाता, बागेश्वर : मां भगवती मंदिर बदियाकोट, पोथिग, लीती आदि स्थानों पर आयोजित मेले में श्रद्धालुओं ने माता भगवती से सुख, शांति व कोरोना से मुक्ति का आर्शीवाद मांगा। इस दौरान चांचरी की धूम मची और पुरुष-महिलाओं की टोली ने जमकर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। उधर, रंगीली नाकुरी के सनेती स्थित मां भगवती मंदिर में मेले का रंगारंग आगाज हो गया है। मां भगवती मंदिर बादियाकोट, पोथिग, लीती में नंदाष्टमी महोत्सव का रंगारंग समापन हो गया है। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और माता भगवती से देश व प्रदेश में सुख, शांति और कोरोना से मुक्ति का आर्शीवाद मांगा। यहां चमोली गढ़वाल से भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। इसके अलावा बोराचक, झारकोट, कालू आदि ग्राम सभाओं के भेड़-बकरी पालकों ने मां को ब्रह्मकमल चढ़ाया। हूण देवता और लाटू देवता की पूजा की। पोथिग में भी डोला विसर्जन के बाद मेले का समापन हो गया है। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख गोविद दानू, शेर सिंह गढ़यिा, सुरेश गढ़यिा, बसंती देव, ललित फस्र्वाण, प्रकाश जोशी, सुरेश कांडपाल, बलवंत भौर्याल आदि थे। लीती में मां भगवती के प्रांगण में महिला, पुरुषों की चांचरी का आयोजन हुआ। पूरे चांचरी का मुखड़ा गया गया। झुमझुमा पाणी लागि बादल.. चांचरी ने धूम मचाई। इस दौरान नरेंद्र कोरंगा, भूपेंद्र कोरंगा आदि मौजूद थे। उधर, रंगीली नाकुरी के सनेती में स्थित मां भगवती मंदिर में मेला शुरू हो गया है। 18 सितंबर को दिनभर मेला होगा। यहां भक्तों का तांता लगा हुआ है। वहीं, दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर नुमाइशखेत मैदान में भूमि पूजन किया गया। दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष ब्रजकिशोर वर्मा ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार महोत्सव आयोजित किया जाएगा। पुरोहित धर्मानंद तिवारी ने भूमि पूजन किया। इस दौरान जीवंती कांडपाल, गोविद साह जगाती आदि मौजूद थे।