Move to Jagran APP

Uttarakhand News: शराब के नशे में सिलिंडर में लगाई आग, 11 लोग झुलसे

Uttarakhand News उत्तराखंड के बागेश्‍वर जिले के एक गांव में शराब के नशे में एक व्यक्ति ने पड़ोसी के घर में आग लगा दी जिससे 11 लोग झुलस गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजस्व पुलिस न आरोपित की विरुद्ध मुकदमा दर्जकर घटना की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

By ghanshyam joshi Edited By: Nirmala Bohra Updated: Thu, 31 Oct 2024 02:06 PM (IST)
Hero Image
Uttarakhand News: गरुड़ के रणकुड़ी गांव की घटना, राजस्व पुलिस जांच में जुटी. Jagran
संसू, जागरण गरुड़। Uttarakhand News: रणकुड़ी गांव में रसोई गैस के सिलिंडर से फैली आग से 11 लोग झुलस गए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में प्राथमिक उपचार के बाद छह लोगों को हायर सेंटर तथा पांच को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

राजस्व पुलिस के अनुसार शराब के नशे में गांव के ही एक व्यक्ति ने पड़ोसी के घर में आग लगा दी थी। जिसमें वह भी झुलस गया है। राजस्व पुलिस न आरोपित की विरुद्ध मुकदमा दर्जकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- Diwali 2024: दिल्ली आइएसबीटी पर उत्तराखंड के यात्रियों में सीट के लिए मारामारी, दून आने वाली बसें फुल; ट्रेनें पैक

बंद कमरे के अंदर गैस का रेगुलेटर खोल दिया

ग्राम रणकुड़ी राजस्व क्षेत्र नौगांव में मंगलवार की देर रात कुंदन नाथ पुत्र माधो नाथ शराब पीकर शोरगुल तथा गालीगलौज कर रहा था। उसने नारायण गिरी के पुत्र जीवन गिरी के साथ मारपीट की।

बचाव में आए नारायण गिरी तथा स्वजन ने कुंदन को पकड़कर घर के नीचे वाले कमरे में बंद कर दिया। इसी बीच कुंदन ने कमरे के अंदर से कुंडा लगा दिया। बंद कमरे के अंदर उसने गैस का रेगुलेटर खोल दिया। तब तक कुंदन के परिवार के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दरवाजे को खोलने का प्रयास किया।

इस दौरान आरोपित ने कमरे में आग लगा दी। जिससे दोनों परिवारों के लोग झुलस गए। उन्हें 108 एंबुलेंस तथा टैक्सी के माध्यम से सीएससी बैजनाथ लाया गया। जहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।

राजस्व उपनिरीक्षक कुंदन सिंह मेहता ने बताया कि नारायण गिरी की बेटी ज्योति गोस्वामी की प्राथमिकी पर आरोपित कुंदन नाथ के विरुद्ध धारा 109, 131, 333 बीएनएस में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। इधर तहसीलदार निशा रानी, नायब तहसीलदार प्राची गोस्वामी ने घटनास्थल की निरीक्षण कर जांच शुरू की है।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Tourism: दीपावली मनाने भारी संख्‍या में ऋषिकेश पहुंचे सैलानी, सड़क पर जाम; होटल-कैंपों में बढ़ी रौनक

30 से 50 प्रतिशत तक झुलसे लोग

प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ डा. नरेंद्र कीर्ति ने बताया कि 11 लोग झुलसे हैं। जिसमें पांच लोग 50 तथा छह लोग 30 प्रतिशत तक झुलस गए हैं। पांच को जिला अस्पताल तथा छह को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

झुलसे लोगों की सूची

भगवती देवी (65 वर्ष) पत्नी मदन नाथ, कुंदन नाथ (33 वर्ष) पुत्र मदन नाथ, मंगल गिरी (19 वर्ष) पुत्र पुष्पा देवी, बीना देवी (25 वर्ष) पत्नी कुंदन नाथ, जगदीश नाथ (22 वर्ष) पुत्र शंकर नाथ, कलावती देवी (55 वर्ष) पत्नी शंकर नाथ, जीवन गिरी (22 वर्ष) पुत्र नारायण गिरी, विनोद गिरी (21 वर्ष) पुत्र नारायण गिरी, चंपा देवी (24 वर्ष) पुत्री नारायण गिरी, मुन्नी देवी (42 वर्ष) पत्नी नारायण गिरी, मुकेश गिरी (14 वर्ष) पुत्र हरीश गिरी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।