उत्तराखंड के बागेश्वर में भूकंप के झटके, कपकोट रहा केंद्र
बागेश्वर में भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए है। जिनकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 2.8 मापी गई है।
बागेश्वर, [जेएनएन]: जिले में दोपहर के समय भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया। हल्का झटका महसूस होने पर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। लोग तेज झटके आने की आशंका में काफी देर तक घरों में जाने से बचते रहे।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि सोमवार दोहपर 12.35 बजे भूकंप के हल्के झटके आए। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई। भूकंप का केंद्र बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में 10 किमी गहराई में था। झटका हल्का होने से किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। कपकोट व दुगनाकुरी में झटके अपेक्षाकृत अधिक महसूस किए गए। भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। जिला आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। यह जोन 5 में आता है।
यह भी पढ़ें: उत्तर भारत में भूकंप के झटकों से डोली धरती, 5.5 मापी गई तीव्रता
यह भी पढ़ें: इस वजह से भूकंप का केंद्र बनता जा रहा उत्तराखंड, जानिए