बागेश्वर में विकास भवन से सटे जंगल में लगी भीषण आग
रविवार की शाम विकास भवन से सटे भिटाल गांव के जंगल मेंभीषण आग लग गई। सर्दी में जंगल में आग लगने की घटना से सभी सकते में हैं।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 27 Nov 2017 08:57 PM (IST)
बागेश्वर, [जेएनएन]: विकास भवन से सटे भिटाल गांव के जंगल में रविवार की शाम भीषण आग लग गई। सर्दी में जंगल में आग लगने की घटना से सभी सकते में हैं।
शुक्रवार की रात गरुड़ के गढ़खेत रेंज में भी आग लगी थी। जिसमें भारी नुकसान हुआ। रविवार की शाम पांच बजे भिटालगांव के जंगल में आग लग गई। यहीं से पुलिस लाइन को जानी वाली सड़क भी गुजरती है लेकिन जब इस संबंध में फायर विभाग से बात की गई तो उनका कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। जबकि फायर विभाग के परिसर से आग की भीषणता को स्पष्ट देखा जा सकता है।
गांव के आनंद तिवारी, जगदीश पाठक, दान सिंह आदि ने बताया कि आए दिन इस तरह की आग लगती है। जिसकी चपेट में चीड़ के पेड़ आ जाते हैं तो आग और भी ज्यादा भड़क जाती है। वन क्षेत्राधिकारी (बागेश्वर) एनडी पांडेय का कहना है कि वन विभाग के कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया है। आग बुझाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जंगल में घास जलाने से इस तरह के मामले बढ़ रहे हैं। कारणों की जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के जंगलों में आग की बड़ी चुनौती को छोटा नजराना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में जंगल की आग प्राकृतिक आपदा में शामिल