Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कत्यूर घाटी के कावड़ियों ने बैजनाथ धाम में चढ़ाया जल

कावड़ यात्रा का नगर में भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने सरयू की आरती की।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 07 Aug 2022 03:14 PM (IST)
Hero Image
कत्यूर घाटी के कावड़ियों ने बैजनाथ धाम में चढ़ाया जल

कत्यूर घाटी के कावड़ियों ने बैजनाथ धाम में चढ़ाया जल

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : कावड़ यात्रा का नगर में भव्य स्वागत किया गया। लगभग 50 किमी की पैदल यात्रा कर यहां पहुंचे कांवड़ियों ने सरयू की आरती की। कावड़ियों ने जल बैजनाथ धाम में चढ़ाया। भोलेनाथ के जयघोष से समूची बागनाथ और कत्यूर नगरी शिवमय हो गई।

रविवार को निरंजन गिरि महाराज के नेतृत्व में गरुड़, बैजनाथ से कावड़ियों का एक दल बागनाथ मंदिर पहुंचा। दल ने पहले गंगा आरती की और उसके बाद नदी के जल को तांबे के बर्तन में भरा। बाबा बागनाथ के दर्शन किए और पूजा की। यहां से दल गरुड़ के लिए पैदल चल पड़ा। इस जल को बैजनाथ मंदिर में अर्पित किया गया। उन्होंने बताया कि हर साल वह सरयू का जल ले जाते हैं। महाराज ने बताया की सोमवार को चक्रव्रतेश्वर मंदिर में जल अर्पित किया जाएगा। इस मौके पर जगदीश जोशी, चंदन सिंह, कैलाश खुल्बे, बसंत कांडपाल, रवि बिष्ट, अंकित जोशी, नरेंद्र बोरा, लोकेश तिवारी, पवन कांडपाल, नवीन चंद्र आदि भक्त मौजूद थे।