Uttarakhand: दादी के साथ आंगन में बैठी मासूम को उठा ले गया गुलदार, महिलाओं ने किया हल्ला तो शव छोड़कर भागा
Leopard Attack उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के धरमघर वन रेंज के औलानी गांव में एक दर्दनाक घटना घटी। दो साल की मासूम योगिता को उसके घर के आंगन से गुलदार उठा ले गया। पास में ही घास काट रही महिलाओं के शोर मचाने पर गुलदार ने योगिता को घर के पीछे छोड़कर भाग गया। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।
दादी और भाई के साथ खेल रही थी मासूम
औलानी गांव की ग्राम प्रधान गीता साहनी ने बताया कि उनके गांव निवासी रवि उप्रेती की दो वर्षीय योगिता अपने एक वर्ष के भाई शौर्य के साथ आंगन में अपने दादी कला उप्रेती के साथ खेल रही थी। देर शाम लगभग छह बजे पहले से घात लगाए बैठे गुलदार दादी के बगल में बैठी योगिता को उठाकर ले गया।11 मवेशियों को बना चुका निवाला
कांडा तहसील के औलानी गांव में गुलदार का आतंक लंबे समय से बना है। ग्राम प्रधान गीता साहनी ने बताया कि उनके गांव में गुलदार का लंबे समय से आतंक बना हुआ है। अब तक गुलदार 11 मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है। इसकी सूचना उन्होंने वन विभाग तथा तहसील प्रशासन को दी। बावजूद विभाग ने गांव में पिंजड़ा नहीं लगाया। यदि समय पर विभाग जाग जाता तो यह घटना नहीं होती। उन्होंने विभाग पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।घटना की जानकारी के बाद डीएफओ को कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। वन विभाग व तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। गुलदार को पकड़ने के लिए दो पिंजड़े लगा दिए हैं। वन विभाग की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। - आशीष भटगांई, डीएम बागेश्वर।
औलानी गांव की घटना दुखद है। पहाड़ों में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जो चिंता की बात है। इस पीड़ा को मैं लगातार विधानसभा में उठाता आ रहा हूं और उठाता रहूंगा। जंगली जानवर चुनौती बनते जा रहे हैं। - सुरेश गढ़िया, विधायक कपकोट।