Monkey Terror: जलते जंगलों की घटनाओं के बीच बंदरों के उत्पात ने बढ़ाई टेंशन, नगर में बना लिया है डेरा; लोगों में डर
कठायतबाड़ा निवासी शिव दत्त पांडे ईश्वर दत्त पांडे भरत भट्ट आदि ने कहा कि बंदरों ने सब्जियां चौपट कर दी हैं। गुलदार भी सुबह-शाम दिखाई दे रहा है। जिससे क्षेत्र के लोग भयभीत होने लगे हैं। वहीं कलक्ट्रेट केएमू स्टेशन पिंडारी रोड कांडा रोड मंडलसेरा में भी बंदरों के झुंड पहुंच गए हैं। छोटे बच्चों महिलाओं तथा वृद्धों को उनसे बचाना टेड़ी खीर बना...
जागरण संवाददाता, बागेश्वर। Monkey Terror: जंगलों में आग लगने से बंदर, सूअर तथा अन्य जानवरों ने आवासीय क्षेत्र का रुख कर लिया है। नगर में बंदरों ने सोमवार को जमकर उत्पात मचाया। भगाने पर वह लोगों को काटने को दौड़ पड़े। जिससे छोटे बच्चों में दहशत बनी हुई है।
जिले के अधिकतर जंगल जल रहे हैं। जिससे जंगली जानवर सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। बंदरों ने नगर में डेरा बना लिया है। नगर के चारों तरफ फैल गए हैं। दुकानों तथा घरों से सामान आदि भी उठाने लगे हैं। भगाने पर वह काटने को दौड़ रहे हैं। जिससे लोग भयभीत होने लगे हैं।
क्षेत्र में बंदरों का आतंक
कठायतबाड़ा निवासी शिव दत्त पांडे, ईश्वर दत्त पांडे, भरत भट्ट आदि ने कहा कि बंदरों ने सब्जियां चौपट कर दी हैं। गुलदार भी सुबह-शाम दिखाई दे रहा है। जिससे क्षेत्र के लोग भयभीत होने लगे हैं। वहीं, कलक्ट्रेट केएमू स्टेशन, पिंडारी रोड, कांडा रोड, मंडलसेरा में भी बंदरों के झुंड पहुंच गए हैं। छोटे बच्चों, महिलाओं तथा वृद्धों को उनसे बचाना टेड़ी खीर बना हुआ है।वन विभाग से छुटकारा दिलाने की मांग
स्टेशन निवासी मोहन चंद्र उपाध्याय, आशीष उपाध्याय, शंकू राना, पूरन राना, कैलाश जोशी आदि ने कहा कि बंदर दुकानों से सामान उठा रहे हैं। उन्होंने वन विभाग से आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। इधर, वन क्षेत्राधिकारी श्याम सिंह करायत ने कहा कि बंदरों को पकड़ने के लिए शीघ्र टीम मंगाई जाएगी।यह भी पढ़ें- Uttarakhand Forest Fire: पकड़े गए प्रकृति के दुश्मन, उत्तराखंड के जंगलों में आग लगाने के आरोप में कई गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।