कुल्हाड़ी से काटकर की चाचा की हत्या, गिरफ्तार
बागेश्वर के पंद्रहपाली गांव निवासी चाचा और भतीजे में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद गुस्साए भतीजे ने चाचा की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।
बागेश्वर, [जेएनएन]: पंद्रहपाली गांव में किसी बात को लेकर चाचा और भतीजे में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि भतीजे ने आपा खो दिया और चाचा को कुल्हाड़ी से काट डाला। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गर्इ।
बागेश्वर में बालीघाट के पास स्थित गांव पंद्रहपाली निवासी गणेश जोशी (55 वर्ष) की भतीजे गिरीश जोशी(32 वर्ष) के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गर्इ। नौबत हाथापार्इ तक की आ गर्इ। बीच-बचाव करने आए परिजनों ने दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने एक ना सुनी। तभी गुस्साया गिरीश घर के बाहर से कुल्हाड़ी उठाकर ले आया और चाचा की गर्दन पर वार कर दिया, जिससे गणेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल टीआर वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। कोतवाल टीआर वर्मा ने बताया कि आरोपी दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के पर्यटक जोडे के कत्ल में चालक को फांसी की सजा, तीन को आजीवन कारावास
यह भी पढ़ें: दहेज हत्या के दोषी मां-बेटे को आजीवन कारावास की सजा
यह भी पढ़ें: आइटीबीपी के सब इंस्पेक्टर की हत्या में जवान को उम्रकैद