Move to Jagran APP

Bageshwar: मौसम के चढ़ते-उतरते तापमान से अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या, 400 के पार पहुंची जिला अस्पताल की ओपीडी

मौसम में आ रहे उतार-चढ़ाव से लोग बीमार होने लगे हैं। बागेश्वर के जिला अस्पताल की ओपीडी 400 के पार पहुंच गई। अधिकतर लोग वायरल खासी सर्दी आदि से पीड़ित हैं। इसके अलावा अस्थमा रोगियों के लिए यह मौसम काफी दिक्कतों से भरा है। वहीं सात डेंगू मरीज भी भर्ती किए गए हैं। दो महीने से जिले में डेंगू बुखार का प्रकोप चल रहा है।

By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Sat, 21 Oct 2023 09:38 AM (IST)
Hero Image
मौसम के चढ़ते-उतरते तापमान से 400 के पार पहुंची बागेश्वर जिला अस्पताल की ओपीडी
जागरण संवाददाता, बागेश्वर। मौसम में आ रहे उतार-चढ़ाव से लोग बीमार होने लगे हैं। लोगों के लगातार बीमार होने से बीते शुक्रवार को जिला अस्पताल की ओपीडी 400 के पार पहुंच गई। अधिकतर लोग वायरल, खासी, सर्दी आदि से पीड़ित हैं। इसके अलावा अस्थमा रोगियों के लिए यह मौसम काफी दिक्कतों से भरा है। वहीं, सात डेंगू मरीज भी भर्ती किए गए हैं। दो महीने से जिले में डेंगू बुखार का प्रकोप चल रहा है।

अस्पताल में 125 मरीज भर्ती

रोगियों के उपचार के लिए 15 बेड अस्पताल और 10 बेड ट्रामा सेंटर में हैं। बीते दिनों वर्षा होने से ठंड बढ़ गई। लेकिन डेंगू अभी भी सक्रिय है। अब तक अस्पताल में 125 मरीज भर्ती हो चुके हैं। जिसमें से 113 स्वस्थ हो गए हैं। वर्तमान में सात रोगियों का इलाज चल रहा है। वहीं, अन्य रोगी भी बढ़ने लगे हैं, जिससे अस्पताल में स्थान की कमी हो गई है।

अस्पताल में दवा की नहीं कमी - सीएमएस

सीएमएस डा. विनोद टम्टा ने बताया कि अस्पताल में दवा की कमी नहीं है। लोगों को खानपान के साथ अपने रहन-सहन में भी बदलाव लाना होगा। उबला पानी पीने के साथ पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने होंगे। घर के आसपास पानी जमा नहीं होने दें। बुखार आने पर अपने मन से दवा खाने के बजाए डाक्टर को दिखाकर उपचार कराएं। लापरवाही कतई न करें।

यह भी पढ़ें - Uttarakhand: बदलते मौसम में बीमार पड़ने का बढ़ा खतरा, चिकित्सकों ने खुद का ख्याल रखने की दी सलाह; बरतें ये सावधानियां

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के इस जिले में डेंगू हुआ बेकाबू, लगातार बढ़ रही पीड़ितों की संख्या; 25 टेस्ट में इतने निकले पॉजिटिव

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।